यूएन के सतत विकास लक्ष्यों पर विशेषज्ञों ने की चर्चा
Gorakhpur News - गोरखपुर में मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान विभाग में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का उद्घाटन हुआ। इसमें 7 देशों के विशेषज्ञों ने भाग लिया और बांग्लादेश...
गोरखपुर, निज संवाददाता। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान विभाग में शनिवार को दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का शुभारंभ हो गया। उद्घाटन सत्र में कुल 7 देशों के विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर बांग्लादेश हिंसा में मारे जा रहे निर्दोष लोगों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
कांफ्रेंस के संयोजक और एमएमएमयूटी में मानविकी के विभागाध्यक्ष डॉ. सुधीर नारायण सिंह ने विशेषज्ञों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि कांफ्रेंस में भारत के साथ ही इंग्लैंड, अमेरिका, केन्या, नाइजीरिया, उज़्बेकिस्तान व तुर्की देशों के विशेषज्ञ इसमें यूएन के सतत विकास लक्ष्यों को पूरा करने के लिए अपने-अपने विचार रखेंगे। एलजेएनएच राजकीय गर्ल्स डिग्री कॉलेज, हिमाचल प्रदेश के प्राचार्य डॉ राजकुमार व सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ संजय प्रसाद पाण्डेय ने ई स्मारिका जारी की।
इस अवसर पर शुभांशु सत्यदेव की फिल्म ‘सक्षम का ट्रेलर लॉन्च किया गया। यह फिल्म शिक्षा से वांछित बच्चों के जीवन और उनके संघर्ष को दर्शार्ती है। यह फिल्म कॉन्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी जगह बना चुकी है। इस अवसर पर एमएमएमयूटी के इलेक्ट्रिकल के डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बतौर मुख्य वक्ता सतत् विकास और आज के समय में उसकी आपातकाल जरूरत पर प्रकाश डाला। यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट लंदन की वर्षा श्रीवास्तव ने सस्टेनेबिलिटी, नॉट जीरो, हॉयर एजुकेशन सेक्टर इन द यूनाइटेड किंगडम पर व्याख्यान दिया। इस अवसर पर प्रो. अर्जुन दुबे, भौतिकी के डॉ. बीके पाण्डेय ने भी संबोधित किया। डॉ. रवि गुप्ता ने आभार ज्ञापित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।