Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरinspectors appointed in same market mundi list preparing

यूपी की मंडियों में बड़े फेरबदल की तैयारी, वर्षों से एक ही मंडी में तैनात इंस्‍पेक्‍टरों की तैयार हो रही सूची

राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद लंबे समय से एक ही मंडी में तैनात निरीक्षकों की कुंडली जुटा रहा है। इसके लिए प्रदेश के मंडी परिषद के सभी उप निदेशकों को पत्र लिखकर उनकी सूची मांगी गई है। मंडियों में...

Ajay Singh ईश्‍वर सिंह , गोरखपुर Mon, 7 Dec 2020 10:10 PM
share Share
Follow Us on

राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद लंबे समय से एक ही मंडी में तैनात निरीक्षकों की कुंडली जुटा रहा है। इसके लिए प्रदेश के मंडी परिषद के सभी उप निदेशकों को पत्र लिखकर उनकी सूची मांगी गई है। मंडियों में वसूली जाने वाली मंडी शुल्क में आई भारी कमी को देखते हुए व्यापक फेरबदल के कयास लगाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि यह सूची इसीलिए मंगाई जा रही है।
 
मंडी परिषद के अपर निदेशक (प्रशासन) कुमार विनीत ने प्रदेश के सभी मंडलों के उप निदेशकों को पत्र लिखकर मंडी समितियों में कार्यरत ऐसे सभी निरीक्षकों की सूची मांगी है, जिन्होंने मंडी में तीन साल, जिले में पांच साल और मंडल में सात साल का कार्यकाल पूर्ण कर लिया हो या 31 मार्च 2021 तक कार्यकाल पूर्ण करने वाले हों। उन कर्मचारियों की जन्मतिथि और गृह जनपद का विवरण भी मांगा गया है। 

प्रदेश सरकार द्वारा जून महीने में मंडी के बाहर भी थोक कारोबार की इजाजत मिलने के बाद मंडी में कारोबार घटने लगा। क्योंकि बाहर कारोबारियों को कोई शुल्क नहीं देना पड़ता जबकि मंडी में शुल्क लगने से सामान महंगा हो जाता है। इसका असर यह हुआ कि जिन मंडियों में करोड़ों रुपये मंडी शुल्क के रूप में वसूली जाती थी, वह लाखों में रह गई है। अब बदली परिस्थितियों में कई मंडियों में निरीक्षकों का कार्य भी बदलने लगा है। कई मंडियों में जरूरत के मुताबिक निरीक्षक हैं तो कई जगहों पर इनकी कमी है। 

गोरखपुर मंडल में 14 निरीक्षक पूरा कर चुके हैं सात साल 
गोरखपुर मंडल की कुल 9 मंडियों में तैनात 24 निरीक्षकों में 14 ऐसे हैं, जिन्होंने सात साल की अवधि एक ही मंडल में पूर्ण कर लिया है। कुल 16 निरीक्षकों ने एक ही जिले में पांच साल पूरे कर लिए हैं। इसके अलावा 15 निरीक्षक ऐसे हैं, जो एक ही मंडी में तीन साल से अधिक समय से जमे हुए हैं। 

महेवा मंडी में सात साल से अधिक समय से जमे हैं चार निरीक्षक 
महेवा मंडी में कुल पांच निरीक्षक तैनात हैं। इनमें चार निरीक्षक ऐसे हैं, जिन्होंने मंडी में ही सात साल से अधिक का समय पूरा कर लिया है। इस प्रकार मंडल में सात साल से अधिक का समय भी इन निरीक्षकों ने पूरा कर लिया है। इनमें से एक निरीक्षक अगले वर्ष सेवानिवृत्त होने वाले हैं। माना जा रहा है कि फेरबदल में तीन निरीक्षकों का तबादला दूसरे संभाग में हो सकता है। 

मंडी में तीन साल, जिले में पांच साल और मंडल में सात साल पूरा कर चुके निरीक्षकों की अलग-अलग सूची राज्य कृषि विपणन मंडी परिषद द्वारा मांगी गई थी। उनकी सूची बनाकर निदेशालय को भेज दी गई है। 
कौशल किशोर सिंह, उप निदेशक, मंडी परिषद, गोरखपुर मंडल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें