ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ा संक्रमण, 87 नए संक्रमित मिले
जिले में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ गिर रहा है। शहर में मरीजों की संख्या ज्यादा तेजी से गिरी है। यही वजह है कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में शहर की तुलना में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। जिले में...
जिले में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ गिर रहा है। शहर में मरीजों की संख्या ज्यादा तेजी से गिरी है। यही वजह है कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में शहर की तुलना में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। जिले में कोरोना संक्रमण के आंकड़े 100 के नीचे आ रहे हैं। शनिवार को केवल 87 नए मरीज मिले हैं। बीते 24 घंटे में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। इसके बाद से जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 18522 पहुंच गया है। इनमें 17067 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि मौत की संख्या 304 ही है। एक्टिव केस 1181 रह गए हैं।
कोरोना की रफ्तार कम होने से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है। संक्रमितों की बात करें तो रामजानकी नगर में एक ही परिवार के चार लोग शामिल हैं। इनमें दो साल का एक मासूम भी है। इनके अलावा बीआरडी मेडिकल कॉलेज के तीन, अस्थाई जेल के पांच, मोगलहा में एक ही परिवार के दो, जमरू में एक ही परिवार के पांच, चौहान टोला जंगल हाकिम नंबर 22 में एक ही परिवार के दो लोग, मोहद्दीपुर में एक ही परिवार के दो लोग संक्रमित मिले हैं। सीएमओ डॉ श्रीकांत तिवारी ने बताया कि मरीजों की संख्या लगातार घट रही है। जबकि जांच रोजाना चार से पांच हजार के बीच है। एंटीजन और आरटीपीसीआर की जांच में भी ज्यादातर लोग निगेटिव मिल रहे हैं। यह बेहद सुखद है। संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों की भी जांच लगातार की जा रही है।
शहर में 30 और ग्रामीण क्षेत्र में मिले 43 मरीज
कोरोना का ग्राफ गिरा तो संक्रमण का पुराना ट्रेंड वापस लौट रहा है। शहर की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्र में संक्रमितों की संख्या दो दिन से बढ़ रही है। शनिवार को शहर की बात करें तो महज 30 नए मरीज मिले हैं। इनमें शाहपुर थाना क्षेत्र में सर्वाधिक 18 मरीज शामिल हैं। इसके अलावा गोरखनाथ चार, राजघाट, रामगढ़ताल में एक-एक, कैंट थाना क्षेत्र में छह मरीज मिले हैं। जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 43 नए मरीज मिले हैं। इनमें बांसगांव, भटहट, गगहा में एक-एक, बड़हलगंज, पिपरौली, कौड़ीराम, सहजनवां में दो-दो, ब्रह्मपुर छह, चरगांवा 20, खोराबार, सरदारनगर में तीन-तीन मरीज मिले हैं। इनके अलावा 14 मरीज अलग-अलग थाना क्षेत्रों के हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।