इंडिगो को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले पर केस
Gorakhpur News - एयरलाइंस मैनेजर ने एम्स थाने में मुकदमा दर्ज कराया गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। इंडिगो एयरलाइंस की
गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में एक माह बाद मंगलवार को एम्स थाने में केस दर्ज कराया गया। इंडिगो एयरलांइस के मैनेजर गोविंद ने पुलिस से सोशल मीडिया पर धमकी देने वाले एक्स अकाउंट पर कार्रवाई की मांग की। केस दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि जानबूझकर अशांति फैलाने के लिए सोशल मीडिया पर अराजक तत्व ने धमकी दी है। इंडिगो की फ्लाइट 29 अक्तूबर की शाम 5:41 बजे मुंबई से 229 यात्रियों को लेकर गोरखपुर पहुंची थी। यात्री अभी उतर ही रहे थे कि 5:49 बजे कंपनी को बम की सूचना मिली। तत्काल बम थ्रेट असेसमेंट समिति वहां पहुंच गई। यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। जांच पड़ताल के बाद फ्लाइट 162 यात्रियों को लेकर दो घंटे विलंब से 8:41 बजे मुंबई के लिए उड़ान भरी। बता दे कि उसी समय आकाशा एयरलाइंस में भी इसी तरह का मामला आया था, तब भी केस दर्ज किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।