Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsIndiGo Airlines Bomb Threat Case Filed After Month Police Investigation Underway

इंडिगो को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले पर केस

Gorakhpur News - इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद एक माह बाद गोरखपुर में केस दर्ज किया गया। मैनेजर गोविंद ने पुलिस से सोशल मीडिया पर धमकी देने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बम की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 28 Nov 2024 02:08 AM
share Share
Follow Us on

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में एक माह बाद मंगलवार को एम्स थाने में केस दर्ज कराया गया। इंडिगो एयरलांइस के मैनेजर गोविंद ने पुलिस से सोशल मीडिया पर धमकी देने वाले एक्स अकाउंट पर कार्रवाई की मांग की। केस दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि जानबूझकर अशांति फैलाने के लिए सोशल मीडिया पर अराजक तत्व ने धमकी दी है। इंडिगो की फ्लाइट 29 अक्तूबर की शाम 5:41 बजे मुंबई से 229 यात्रियों को लेकर गोरखपुर पहुंची थी। यात्री अभी उतर ही रहे थे कि 5:49 बजे कंपनी को बम की सूचना मिली। तत्काल बम थ्रेट असेसमेंट समिति वहां पहुंच गई। यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। जांच पड़ताल के बाद फ्लाइट 162 यात्रियों को लेकर दो घंटे विलंब से 8:41 बजे मुंबई के लिए उड़ान भरी। बता दे कि उसी समय आकाशा एयरलाइंस में भी इसी तरह का मामला आया था, तब भी केस दर्ज किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें