Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरIndian Railways Suspends Party Coach Bookings from January to March Due to Kumbh Mela

जनवरी से मार्च तक पार्टी कोच बुकिंग पर रोक, सभी आवेदन निरस्त

-प्रयागराज कुंभ मेले को देखते हुए रेलवे बोर्ड का बड़ा निर्णय -कइयों ने शादी-पार्टी में

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरTue, 19 Nov 2024 02:38 AM
share Share

आशीष श्रीवास्तव गोरखपुर। रेलवे बोर्ड ने हाल ही में एक अहम फैसला लेते हुए शादी-पार्टी और तीर्थ के लिए पार्टी कोच की बुकिंग पर जनवरी से मार्च तक रोक लगा दी है। इसके बाद ऐसे सभी आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं। पूरे एनईआर में शादी-पार्टी और तीर्थयात्रा के लिए 100 से ज्यादा आवेदन आए थे। इससे आवेदक परेशान हैं। खासकर शादी-ब्याह के लिए बुकिंग करने वाले आवेदकों के सामने सड़क मार्ग का ही विकल्प बचा है। प्रयागराज के कुंभ मेले को देखते हुए यह रोक लगाई गई है।

शादी के सीजन में प्राइवेट कोच की डिमांड खूब रहती है। इस बार एनईआर में अभी तक 100 से ज्यादा आवेदन आए थे। 500 यात्रियों के लिए 15 कोच की बुकिंग होनी थी। रोक के बाद सभी आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं।

अचानक मिला संदेश, आवेदक परेशान

रुस्तमपुर के रहने विनय अग्रवाल बताते हैं कि उनके बेटे की शादी 8 फरवरी को है। शादी के लिए देहरादून जाना है। कोच की बुकिंग के लिए दो महीने पहले आवेदन किया था। दो महीने तक कोई जवाब नहीं आया। अचानक संदेश मिला कि बुकिंग नहीं हो सकती। गोरखपुर से रामपुर तक पार्टी कोच के लिए आवेदन कर चुके संजय अग्रवाल खासे परेशान हैं। उनके बेटे की फरवरी में शादी है। उत्तराखंड स्थित जिम कार्बेट में आयोजन है। करीब 70 बारातियों को ले जाने के लिए पार्टी कोच का आवेदन किया था। आईआरसीटीसी से हरी झंडी भी मिल गई थी, बस पैसा जमा होना था। इसी बीच अचानक से मैसेज आया कि आपका आवेदन निरस्त कर दिया गया है। शिवपुर शहबाजगंज के रहने वाले प्रदीप कुमार वर्मा भी काफी परेशान हैं। इन्होंने अपनी बेटी की शादी तिनसुकिया से तय की है। फरवरी में वहीं जाकर शादी करनी है। रिश्तेदारों को ले जाने के लिए कोच बुक करने का आवेदन किया था। बुकिंग की प्रक्रिया अभी चल ही रही थी कि पता चला कि मार्च तक पार्टी कोच की बुकिंग नहीं होगी।

प्रयागराज में लगने वाले आगामी कुंभ मेले को देखते हुए जनवरी से मार्च तक एफटीआर की बुकिंग रोकी गई है। ऐसे में पार्टी कोच की बुकिंग के लिए आए आवेदनों पर विचार नहीं किया जा रहा है।

अजीत कुमार सिन्हा, सीआरएम, आईआरसीटीसी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें