Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsIndian Army s Missile Strike Brings Joy in Gorakhpur Amid Celebrations

‘ऑपरेशन सिंदूर से खुश महिलाओं ने खेली सिंदूर की होली

Gorakhpur News - सचित्र मां काली को चढ़ाया सिंदूर, होता रहा सेना का जयघोष गोरखपुर,

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 9 May 2025 05:36 AM
share Share
Follow Us on
‘ऑपरेशन सिंदूर से खुश महिलाओं ने खेली सिंदूर की होली

गोरखपुर, निज संवाददाता। भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में मिसाइल स्ट्राइक कर लोगों को भरपूर खुशी दी है। शहर में रात जहां ब्लैक आउट का पालन किया गया वहीं सुबह में ‘जय हिंद और ‘भारत माता की जय के नारे गूंजते रहे। इस दौरान शहर में एक भावुक करने वाला दृश्य भी सामने आया, जहां मां काली को सिंदूर चढ़ाकर महिलाओं ने सिंदूर की होली खेली। शहर के गोलघर, घोषकंपनी, घंटाघर, रेती रोड, शाहमारूफ, हाल्सीगंज, गीता प्रेस रोड, साहबगंज, नखास चौक, बक्शीपुर हर तरफ लोगों में वर्तमान स्थिति पर चर्चा होती रही। सभी के चमकते हुए चेहरे उनकी खुशी जाहिर कर रहे थे।

उधर, सर्व समाज के सदस्यों ने गोरखनाथ मंदिर के सामने एक बैठक कर खुशी का इजहार किया। हिंदू-मुस्लिम एकता कमेटी अध्यक्ष शाकिर अली सलमानी ने कहा कि जिस तरह से भारत कि दो बेटियां व्योमिका सिंह, सोफिया कुरैशी ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को सबक सिखाया है। इस दौरान पं. विपुल त्रिपाठी, हाजी सोहराब खान, गौतम लाल श्रीवास्तव, मौलाना अली अहमद, महेंद्र प्रताप, खैरुल वरा अंसारी, चौधरी मोहम्मद अहमद, चौधरी जैद, विष्णु जायसवाल, डॉ. शकील अहमद आदि मौजूद रहे। हिंदू सुरक्षा सेवा संघ की महिलाओं ने खेली सिंदूर की होली हिंदू सुरक्षा सेवा संघ महानगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने ‘ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए सेना की जय जयकार कर चेतना तिराहे से काली मंदिर तक पदयात्रा निकाली। यात्रा का नेतृत्व महानगर अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा पल्लू ने किया। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा पल्लू, महानगर महामंत्री पूजा गुप्ता, उपाध्यक्ष विशाल गुप्ता, विकास गुप्ता, नवीन सिंह, महामंत्री सुधीर यादव, सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। राज्यकर्मियों ने जताई खुशी पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमले कर आतंकवादियों को नेस्तनाबूद किए जाने पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद में हर्ष व्यक्त किया। परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि एक बार फिर यह साबित हो गया कि हमारी सेना विश्व की सर्वश्रेष्ठ सेना है। इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों ने भारत माता की जय भारतीय सेना जिन्दाबाद के नारे लगाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें