धूमधाम से मना भारतीय सेना का स्थापना दिवस
Gorakhpur News - गोरखपुर में कूड़ाघाट पर भारत-नेपाल मैत्री समाज ने भारतीय सेना का स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर बलिदानी लेफ्टिनेंट गौतम गुरुंग की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। समाज के अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्त ने...
गोरखपुर, निज संवाददाता। कूड़ाघाट में भारत-नेपाल मैत्री समाज वीर सेनानी कल्याण संस्थान ने बुधवार को भारतीय सेना का स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर संगठनों के लोगों ने बलिदानी लेफ्टिनेंट गौतम गुरुंग की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए गगनभेदी नारे लगाए। भारत-नेपाल मैत्री समाज के अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्त ने कहा कि आज के दिन ब्रिटिश सेना के फ्रांसिस बुचर ने भारतीय सेना के करियप्पा साहब के हाथों में भारतीय सेना की स्वतंत्र कमान सौंपी थी। इस दौरान वीर सेनानी कल्याण संस्थान के अध्यक्ष अनिरुद्ध शाही, उपाध्यक्ष ओंकारनाथ मिश्रा, महामंत्री रामराज प्रसाद, एए हसन, मेवालाल शर्मा, बीएन पोद्दार, कैप्टन हरिशंकर सिंह, सूबेदार मेजर रमन दूबे, हरिश्चंद्र सिंह, शिवाजी यादव, राम ऋषि, पीके पांडेय, एसके दूबे, सदगुरु सिंह, एसपी सिंह व अन्य उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।