Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरIncreasing enthusiasm in vaccination disappearing vaccine

टीकाकरण में बढ़ रहा उत्साह, गायब हो रही वैक्सीन

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 13 May 2021 03:42 AM
share Share

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता

जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। संक्रमितों के साथ ही मौतों का ग्राफ भी बढ़ा है। लोगों के जेहन में कोरोना का खौफ कायम हो गया है। ऐसे में कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा कवच मानी जा रही वैक्सीन की मांग कई गुना बढ़ गई है।

वैक्सीन लगवाने के लिए लोग फिजिकल डिस्टेंसिंग को दरकिनार कर दे रहे हैं। वैक्सीन सेंटर पर सुबह से ही कतार लग रही है। उधर इन सब के बीच एक बार फिर से वैक्सीन की किल्लत शुरू हो गई है। इस वजह से टीकाकरण अभियान परवान नहीं चढ़ पा रहा है। सोमवार, गुरुवार व शुक्रवार को 16-16 हजार लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य विभाग ने तय किया है। लेकिन अभी तक कभी यह पूरा नहीं हो पाया। विभाग के पास युवाओं के लिए सिर्फ 21 हजार व 45 पार के लिए 20710 डोज वैक्सीन बीच है। गुरुवार को यदि 45 पार 16 हजार लोगों को टीका लगा दिया जाए तो शुक्रवार का लक्ष्य पूरा नहीं हो पाएगा।

संक्रमण फैलने के समय स्वास्थ्य विभाग ने अप्रैल में ही तय कर लिया था कि जल्दी से जल्दी अधिक लोगों को टीका लगा दिया जाए। इसके लिए तीन दिन- सोमवार, गुरुवार व शुक्रवार को टीकाकरण दिवस तय किया गया था। लेकिन आज तक किसी टीकाकरण दिवस पर 16 हजार लोगों को वैक्सीन नहीं लगाई गई और न ही 160 बूथों पर आयोजन किया गया। लोग उत्साहित हैं और टीका लगवाना चाह रहे हैं। लेकिन वैक्सीन की कमी के चलते टीकाकरण गति नहीं पकड़ पा रहा है। 30 से 60 बूथों पर ही आयोजन हो पा रहा है। अनेक बूथ वैक्सीन की कमी के चलते बंद हैं। वहां एक सप्ताह से वैक्सीन पहुंची ही नहीं।

वैक्सीनेशन के दौरान फिजिकल डिस्टेसिंग गायब

मछलीगांव संवाद के मुताबिक पीएचसी पर बुधवार को कोविड वैक्सीनेशन के दौरान भारी भीड़ लगी रही। लोगों ने फिजिकल डिस्टेसिंग के नियम भुला दिए। टीकाकरण केन्द्र पर सबेरे 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक लोगों की भीड़ दिखी। आलम यह रहा कि टीका लगवाने के लिए लोग एक दूसरे पर चढ़ते नजर आए। वेरिफिकेशन काउंटर पर कर्मचारियों से कई बार विवाद हुआ। कुछ देर के लिए टीकाकरण प्रभावित हुआ। सीएचसी अधीक्षक डॉ. भगवान प्रसाद ने बताया कि विभाग के तरफ से वैक्सीनेशन की व्यवस्था की गयी है।

खोराबार में 400 को लगा टीका

खोराबार संवाद के मुताबिक बुधवार को सुबह से अस्पताल में टीका लगवाने के लिए लोग पहुंच गए। अस्पताल में टीका लगवाने के लिए 60 मीटर लंबी लाइन लग गई। इस दौरान कुछ लोगों ने कतार तोड़ कर पहले टीका लगवाने की कोशिश की। हालांकि वह सफल नहीं हुए।

सरदारनगर व ब्रह्मपुर में टीकाकरण के लिए लगी भीड़

सरदारनगर व ब्रह्मपुर संवाद के मुताबिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बुधवार को 18 वर्ष से अधिक के 124 युवाओं, 45 वर्ष से अधिक का प्रथम डोज 87 व द्वितीय डोज 163 सहित कुल 394 लोगो को कोविड टीका लगाया गया। ब्रह्मपुर में कुल 311 लोगो का टीकाकरण हुआ है। जिसमें 18 वर्ष से 44 तक के 111 तथा 45 वर्ष से उपर उम्र के 200 लोगो को टीका लगाया गया। कोरोना के बढ़ते हुए दायरा को देखते हुए टीकाकरण कराने के लिए लोग उमड़ रहे है।

वैक्सीन अभी हमारे पास पर्याप्त मात्रा में है। नियमित शासन से आ रही है। इसलिए इसकी कमी नहीं पड़ेगी। 60 से अधिक बूथों पर टीकाकरण किया जा रहा है।

-डा. सुधाकर पांडेय, सीएमओ

---------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें