Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरIncreased Patrols on Nepal Border SSB and Police to Enhance Vigilance Against Suspicious Activities

नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी-पुलिस रात में टोली बनाकर करेगी गश्त

संदिग्ध गतिविधियों व अन्य जानकारियों को लेकर सुबह होगी संयुक्त बैठक बॉर्डर पर संदिग्ध

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरTue, 19 Nov 2024 02:40 AM
share Share

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। नेपाल सीमा की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए अब रात में एसएसबी और पुलिस की गश्त और बढ़ाई जाएगी। फिर रोज सुबह संयुक्त बैठक होगी। इस दौरान तैयार रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बॉर्डर पर संदिग्ध गतिविधियां बढ़ने की गोपनीय रिपोर्ट के बाद शासन की ओर से सक्रियता बढ़ाने के लिए जारी निर्देश के क्रम में यह निर्णय लिया गया है। पुलिस मुख्ययालय से जारी पत्र के मुताबिक, पूर्व में बॉर्डर पर बनाई गई ग्राम सुरक्षा समितियों को और सक्रिय किया जाना है। साथ ही आम नागरिकों की भी मदद ली जाएगी। पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि वह एसएसबी से समन्वय स्थापित कर अलग-अलग और फिर टोली में गश्त करें। यह टोली हर गतिविधि पर नजर रखेंगी और रिपोर्ट अधिकारियों से साझा की जाएगी।

दरअसल, इन रास्तों से देशविरोधी गतिविधियों में लिप्त लोगों के घुसपैठ और तस्करी की संभावना बनी रहती हैं। हाल में ही एक विदेशी नागरिक को गलत तरीके से भारत में घुसने की कोशिश करते हुए सिद्धार्थनगर से पकड़ा गया था। इसे देखते हुए पगडंडी के रास्ते भारत में आने और यहां से जाने वालों पर एसएसबी, खुफिया एजेंसियों के अलावा स्थानीय पुलिस भी नजर रख रही है। मुख्यालय के निर्देश पर नेपाल सीमा से सटे थानों की पुलिस ने अपने क्षेत्र में एसएसबी के साथ पैट्रोलिंग तेज कर दी है।

यूपी से लगी है 570 किलोमीटर सीमा

उत्तर प्रदेश के महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और पीलीभीत जिले से नेपाल की 570 किलोमीटर सीमा लगी है। दोनों देशों में आवागमन के लिए सोनौली, रुपईडीहा, बढ़नी, खुनवा, ककरहवा आदि अधिकृत बॉर्डर के अलावा 300 से अधिक पगडंडियां चिह्नित की गई हैं, जिनसे लोग आते-जाते हैं।

बॉर्डर सुरक्षा के नोडल हैं एडीजी

नेपाल बॉर्डर सुरक्षा के एडीजी जोन नोडल अधिकारी होते हैं। पूर्व में एडीजी के निर्देश पर ही ग्राम सुरक्षा समिति में भूतपूर्व सैनिक या सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी को इस समिति का अध्यक्ष बनाया गया था।

टीम इन गतिविधियों पर रखेगी नजर

देशविरोधी गतिविधि में किसी की कोई संलिप्तता।

गांव में किसी भी बाहरी व्यक्ति का आवागमन।

गांव में किसी के द्वारा किया गया कोई आपराधिक कृत्य।

मादक पदार्थों की तस्करी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें