Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsIncrease in Patient Numbers at BRD Medical College Prompts Addition of User Charge Counters

बीआरडी में बढ़ाए गए दो यूजर चार्ज काउंटर

Gorakhpur News - पहल सहूलियत : 2000 से बढ़कर मरीजों की संख्या 3000 से अधिक हुई

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 11 Dec 2024 02:55 AM
share Share
Follow Us on

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसको देखते बीआरडी प्रशासन ने यूजर चार्जेज के काउंटरों की संख्या को बढ़ा दिया है। मंगलवार से यूजर चार्जेज काउंटरों की संख्या में दो का इजाफा हो गया। अब काउंटरों की संख्या छह हो गई। पहले नेहरू अस्पताल में चार यूजर जार्जेज के काउंटर थे।

दरअसल, मेडिकल कॉलेज में मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है। जिस समय काउंटर बनाए गए थे, उस समय प्रतिदिन मरीजों की संख्या 2000 तक थी। अब यह संख्या बढ़कर तीन हजार से अधिक हो गई है। भीड़ को देखते हुए पर्चा काउंटर तो बढ़ा दिए गए थे, लेकिन यूजर चार्ज काउंटर चार ही थे। इसलिए मरीजों को दिक्कत होती थी। कॉलेज प्रशासन ने अब दो यूजर चार्ज काउंटर भी बढ़ा दिया है, ताकि आसानी से लोग जांच का शुल्क जमा कर सकें।

इससे पूर्व बीआरडी में भीड़ को देखते हुए फरवरी में ही दो पर्चा काउंटर बढ़ाए गए थे। ये दोनों पर्चा काउंटर सुबह छह बजे खुल जाते हैं। ताकि बिहार, नेपाल व पूर्वी उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों से आए लोग आसानी से पर्चा बनवा सकें। प्राचार्य डा. रामकुमार जायसवाल ने बताया कि रोगियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें