फुटबॉल मैच में बांसगांव व बेलवार की टीम ने मारी बाजी
Gorakhpur News - सरदारनगर के मजीठिया स्टेडियम में तीन दिवसीय ओटेलाल मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मैच में बांसगांव ने पीपीगंज को 2-1 से हराया, जबकि दूसरे मैच में बेलवार ने अकुलही फाइटर क्लब को 3-0...

सरदारनगर/चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। सरदारनगर के मजीठिया स्टेडियम में मंगलवार को तीन दिवसीय स्व. ओटेलाल मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ सरदार सुखदेव सिंह मजीठिया ने किया। उद्घाटन मैच में बांसगांव व पीपीगंज के बीच खेला गया, जिसमें बांसगांव ने पीपीगंज की टीम को 2-1 से पराजित कर दिया। दूसरा मैच बेलवार व अकुलही फाइटर क्लब के बीच खेला गया। जिसमें बेलवार ने अकुलही फाइटर क्लब टीम को 3-0 से हरा दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री मजीठिया ने कहा कि यह मजीठिया मैदान राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों को दिया है। इसी मैदान से नामी खिलाड़ी देश का नाम रोशन किए है। खेल का आयोजन होते रहना चाहिए। खेल से अनुशासन व एकता की भावना जागृत होती है।आयोजक जनार्दन निषाद ने अतिथियों का स्वागत किया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर रेफरी अनिल सिंह, व्यास निषाद, अंगद निषाद, विशाल, नरेंद्र मोहन सिंह, मनीष मझवाल, सुरजीत सिंह, चित्तु, अशोक, कमल, अखिलेश सिंह, मन्नी सिंह, कैलाश प्रजापति, निखिल सिंह, दिलीप, सतीश, अंकित सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।