Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsImpactful Session on Air Pollution and Climate Crisis Held at GD Goenka Public School

वायु प्रदूषण से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव पर की चर्चा

Gorakhpur News - गोरखपुर में जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के सेंट्रल हॉल में 'वायु प्रदूषण और जलवायु संकट' पर एक ज्ञानवर्धक सत्र आयोजित किया गया। डॉ. अरविंद कुमार और डॉ. राजीव खुराना ने स्वास्थ्य पर वायु प्रदूषण के प्रभाव...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 11 May 2025 03:36 AM
share Share
Follow Us on
वायु प्रदूषण से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव पर की चर्चा

गोरखपुर, निज संवाददाता। जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के सेंट्रल हॉल में 'वायु प्रदूषण और जलवायु संकट' में शनिवार को एक प्रभावशाली और ज्ञानवर्धक सत्र का आयोजन हुआ। सत्र की शुरुआत मानवता और प्रकृति के बीच सामंजस्य के प्रतीक एक प्रार्थना नृत्य से हुई। इस अवसर पर डॉ. बीसी रॉय पुरस्कार विजेता, मेदांता अस्पताल, गुरुग्राम में चेस्ट सर्जरी, चेस्ट ऑन्को सर्जरी और लंग ट्रांसप्लांटेशन विभाग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद कुमार एवं डॉ. राजीव खुराना, अंतरराष्ट्रीय प्रबंधन सलाहकार और लंग केयर फाउंडेशन के संस्थापक न्यासी मौजूद रहे। डॉ. कुमार ने वायु प्रदूषण के स्वास्थ्य पर प्रभाव को एक चिकित्सकीय दृष्टिकोण से प्रस्तुत किया, जबकि डॉ. खुराना ने जलवायु नेतृत्व, लचीलापन और व्यवहार परिवर्तन पर वैश्विक दृष्टिकोण साझा किया।

सत्र में प्रधानाचार्या ज्योत्सना रंजन, अध्यक्ष आरके जायसवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें