सीएमओ ने सील कराया अवैध नर्सिंग होम

देवरिया के भटनी विकास खण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण मुख्य चिकत्साधिकारी ने किया। औचक निरीक्षण में करीब आधा दर्जन कर्मी अनुपस्थित मिले। केंद्र का निरीक्षण करने के बाद प्रभारी...

हिन्दुस्तान टीम भटनी (देवरिया) Mon, 13 Aug 2018 12:37 PM
share Share

देवरिया के भटनी विकास खण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण मुख्य चिकत्साधिकारी ने किया। औचक निरीक्षण में करीब आधा दर्जन कर्मी अनुपस्थित मिले। केंद्र का निरीक्षण करने के बाद प्रभारी चिकित्साधिकारी के साथ सीएमओ मोतीपुर टिकैत पहुंचे।  जांच में अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम को सील कराया । टीम से मौके पर मौजूद महिलाओं ने नोक झोंक भी की।

सीएमओ  डॉ डीके चौधरी सुबह 9 बजे सीएचसी पर पहुंचे। जहां 4 संविदा कर्मी सहित सात लोग अनुपस्थित मिले। जिलाधिकारी   से किसी ने मोतीपुर में वर्षों से चल रहे नर्सिंग होम की शिकायत की थी। उनकेके निर्देश पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ एन पी सिंह के साथ सीएमओ मोतीपुर पहुंचे। जहां टीम को देखते ही संचालक छोटे लाल मौके से भाग निकला।

टीम से मौके पर मौजूद महिलाएं नोक-झोंक करने लगीं। टीम ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस के साथ टीम ने नर्सिंग होम को सील कर दिया। अवैध रूप से चल रहे इस केंद्र के संचालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गयी है । प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ एनपी सिंह ने बताया कि संस्था को सील कर उसके संचालक के खिलाफ तहरीर दी गयी है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें