Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsIllegal Mining Case Registered in Chauri Chaura JCB and Dumper Seized

अवैध खनन में लेखपाल ने दर्ज कराया केस

Gorakhpur News - चौरीचौरा के दुधई में सीलिंग की जमीन पर अवैध खनन के मामले में लेखपाल ने केस दर्ज कराया है। एसडीएम प्रशांत वर्मा ने कहा कि कार्रवाई जारी रहेगी। सोमवार को जेसीबी मशीन और डंपर मौके से बरामद किए गए। खनन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 18 Dec 2024 01:14 AM
share Share
Follow Us on

चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के दुधई में सीलिंग की जमीन पर अवैध खनन करने के मामले में लेखपाल ने केस दर्ज कराया है। सोमवार को एसडीएम और सीओ की जांच में मौके पर जेसीबी मशीन और डंपर बरामद हुआ था। एसडीएम प्रशांत वर्मा का कहना है कि सीलिंग की जमीनों से खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। मंगलवार को हल्का लेखपाल शरदचंद ने थाना पर तहरीर देकर बताया कि दुधई में आराजी नंबर 601/1.705 हेक्टेयर भूमि सरदार दिलीप सिंह के नाम से अंकित है। उसी भूमि पर जेसीबी मशीन और डंपर को मिट्टी निकालते हुए मौके से बरामद किया गया है। अराजी सीएल सात के अनुसार 601 सीलिंग प्रभावित जमीन है। मौके पर मिट्टी निकालने वालों ने मिट्टी खनन की अनुमति और रॉयल्टी से संबंधित कोई पेपर नहीं दिखाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें