मिट्टी लेकर जा रही डंपर की टक्कर से युवक की मौत, हंगामा कर जाम लगाया
चौरीचौरा के ग्राम लक्ष्मणपुर में अवैध खनन के कारण एक डंपर की ठोकर से रामपाल की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि डंपर मालिक ने सूचना नहीं दी और पुलिस ने भी कार्रवाई नहीं की। ग्रामीणों ने शव को रोका और...
चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के ग्राम लक्ष्मणपुर के अलाउद्दीन टोला में मंगलवार की रात में अवैध खनन की मिट्टी ले जा रही डंपर से इसी गांव के रामपाल (36) पुत्र नंदलाल की ठोकर लगने से मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि डंपर मालिक ने परिजनों को सूचना नही दिया और उसे उपचार के लिए सीएचसी चौरीचौरा पर ले गया। बुधवार की सुबह आठ बजे सीएचसी चौरीचौरा से मृतक रामपाल प्रजापति का शव को टेम्पो में रखकर पीएम के लिए हल्का दरोगा राहुल राव ले जाने का प्रयास कर थे। तभी परिजन व ग्रामीणों ने जेसीबी व डंपर को पकड़ कर थाने लाकर कार्रवाई की मांग की और शव को रोक दिया। इसके शव टैंपो से चौरीचौरा थाना गेट पर आ गया।
इसके बाद ग्रामीण व परिजन पुलिस पर मिट्टी की खनन कर रहे धंधेबाज को बचाने व जेसीबी व डंपर को पकड़ पर थाना पर जानबूझ कर न लाने का आरोप लगा रहे थे। इंस्पेक्टर राहुल शुक्ला ने ग्रामीणों को शव को पोस्टमार्टम में भेजने व दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दे रहे थे। लेकिन ग्रामीणो का आरोप था कि पुलिस ने जेसीबी व डंपर व गाड़ी चला रहे चालक को गिरफ्तार नहीं किया। कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क पर हंगामा कर रहे लोगों समझाने बुझाने में पुलिस का पसीना छूटने लगा। टैंपो को लेकर ग्रामीणों ने चौरीचौरा थाना गेट के सामने सड़क पर दो घंटे तक हंगामा किया। मृतक की पत्नी अशर्फी देवी ने खनन कारोबारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।