बैतालपुर में पकड़ी गई अवैध फ्लोर मिल, भारी मात्रा में खाद्यान्न बरामद 

क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को बैतालपुर डिपो के समीप एक गोदाम में छापेमारी कर अवैध फ्लोर मिल का खुलासा किया। वहां से भारी मात्रा में खाद्यान्न व आटा की बोरियां बरामद हुई हैं। सूचना मिलते ही खाद्य...

हिन्दुस्तान टीम गोरखपुरFri, 29 Dec 2017 06:48 PM
share Share

क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को बैतालपुर डिपो के समीप एक गोदाम में छापेमारी कर अवैध फ्लोर मिल का खुलासा किया। वहां से भारी मात्रा में खाद्यान्न व आटा की बोरियां बरामद हुई हैं। सूचना मिलते ही खाद्य सुरक्षा, श्रम विभाग, बिजली और आपूर्ति विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

 

गौरीबाजार देवरिया मार्ग पर बैतालपुर डिपो के पास एक गोदाम में अवैध रूप से फ्लोर मिल चलने की सूचना क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम को मिली थी। स्वाट टीम ने प्रभारी अनिल कुमार यादव के नेतृत्व में शुक्रवार की दोपहर यहां छापेमारी की। छापेमारी में अवैध फ्लोर मिल पकड़ी गई। मौके पर 1200 बोरी गेहूं, 1513 पैकेट आटा के साथ ही 550 बोरी चावल भी बरामद हुआ। पैक आटा 20 किलोग्राम की 1240 और 25 किलोग्राम की 273 बोरियों में था। इस पर गोपाल भोग ब्रांड लिखा हुआ पाया गया। मौके से बड़ी संख्या में आटे की खाली बोरियां भी बरामद हुई हैं।

टीम के सदस्यों ने फैक्ट्री से एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ में उसने अपना नाम धर्मेन्द्र गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश गुप्ता निवासी बैतालपुर थाना गौरीबाजार बताया। क्राइमब्रांच ने इसकी सूचना एसपी राकेश शंकर को दी। एसपी ने मामले से डीएम को अवगत कराया। जिलाधिकारी के निर्देश पर श्रम विभाग, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग, बिजली विभाग और आपूर्ति विभाग  के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी। मौके से बरामद गेहूं की बोरियों पर उत्तर प्रदेश सरकार खाद्य विभाग लिखा है और उस पर पंजाब और बरेली का टैग लगा है।

मुख्य खाद्य सुरक्षा अनिल कुमार सिंह ने बताया कि आटा का चार नमूना लैब में जांच के लिए भेजा जा रहा है। आटा की पैकिंग बिना मानक के हो रही थी। उस पर बैच नंबर, रजिस्ट्रेशन, पैकिंग तिथि, उपभोग की अवधि समेत अन्य निर्देश भी अंकित नहीं था। बिना पंजीकरण के ही यह फैक्ट्री चल रही थी। बरामद किए गए आटा को सीज कर दिया गया है। एसपी राकेश शंकर ने कहा कि मामले की पूरी पड़ताल कर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें