Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsIGNOU Offers New MA Courses in Bhagavad Gita Vedic Studies with Study Materials from Gita Press

भगवद्गीता और वैदिक अध्ययन में छात्रों को मिलेगा गीता प्रेस का मार्गदर्शन

Gorakhpur News - -इग्नू ने इस सत्र में एमए भगवद्गीता, वैदिक अध्ययन, हिंदू अध्ययन और ज्योतिष जैसे पाठ्यक्रम शुरू किए हैं ििि

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 8 Jan 2025 02:35 AM
share Share
Follow Us on

गोरखपुर, निज संवाददाता। गोरखपुर विश्वविद्यालय स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने छात्रों को एक नया और खास अवसर प्रदान किया है। अब जो छात्र इग्नू से एमए भगवद्गीता अध्ययन, वैदिक अध्ययन, हिंदू अध्ययन और ज्योतिष जैसे पाठ्यक्रमों में दाखिला लेंगे, उन्हें गोरखपुर स्थित विश्व प्रसिद्ध गीता प्रेस की धार्मिक किताबों और श्रीमद्भागवत गीता के नोट्स से अध्ययन सामग्री मिलेगी।

इग्नू के पाठ्यक्रम में, विशेष रूप से भगवद्गीता अध्ययन और वैदिक अध्ययन में बढ़ती रुचि को देखते हुए, गोरखपुर विश्वविद्यालय ने गीता प्रेस की पुस्तकों के माध्यम से छात्रों को आवश्यक नोट्स तैयार करने के लिए काउंसलर नियुक्त किए हैं। इस पहल का उद्देश्य छात्रों को गीता प्रेस द्वारा दी गई जानकारी का लाभ पहुंचाना है। इग्नू के समन्वयक प्रो. अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि इन पाठ्यक्रमों के जरिए छात्र न केवल शैक्षणिक दृष्टिकोण से समृद्ध होंगे, बल्कि भारतीय दर्शन, प्रबंधन, समाजशास्त्र, पर्यावरण और मानव मूल्यों को भी वैज्ञानिक दृष्टिकोण से समझ सकेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि गीता और वैदिक अध्ययन जैसे पाठ्यक्रम समाज को दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

इग्नू ने इस सत्र में एमए भगवद्गीता, वैदिक अध्ययन, हिंदू अध्ययन और ज्योतिष जैसे पाठ्यक्रम शुरू किए हैं। भगवद्गीता अध्ययन जैसे पाठ्यक्रमों में छात्रों का रुझान तेजी से बढ़ रहा है। इग्नू में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है। छात्र 31 जनवरी तक इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। एमए भगवद्गीता अध्ययन में छात्रों को 80 क्रेडिट का यह कोर्स दो से चार वर्षों के भीतर पूरा करना होगा। स्नातक उत्तीर्ण आवेदक इस कोर्स के लिए पात्र हैं। इग्नू के अन्य पाठ्यक्रमों की तरह यह कोर्स भी दूरस्थ शिक्षा प्रणाली के अंतर्गत होगा, जिससे छात्र अपनी पढ़ाई और अन्य जिम्मेदारियों के बीच संतुलन बना सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें