Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरIFCO Delivers 1522 Tons of Fertilizers to Gorakhpur Farmers

गोरखपुर के लिए आई डेढ़ हजार टन डीएपी-एनपीएस खाद

गोरखपुर में 1522 टन फॉस्फेटिक खाद का वितरण शुरू हुआ है। इसमें 540 टन डीएपी और 982 टन एनपीएस उर्वरक शामिल हैं। सहकारी समितियों पर खाद का वितरण रविवार तक पूरा हो जाएगा। इसके अलावा, जिले को कृषि मंत्री...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 24 Nov 2024 10:10 AM
share Share

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता जिले के किसानों में वितरण के लिए शनिवार को नकहा रैक प्वाइंट पर 1522 टन फॉस्फेटिक खाद लेकर इफको की रैक आ गई। इसमें 540 टन डीएपी और 982 टन एनपीएस उर्वरक है। इन खाद को इफको की आईएफडीसी दुकानों और सहकारिता क्षेत्र के साधन सहकारी समितियों पर वितरण के लिए भेजा जा रहा है।

एआर कोऑपरेटिव नीरज कुमार ने बताया कि शनिवार को आई इफको की रैक से सहकारी क्षेत्र को 432 टन डीएपी और 785 टन एनपीएस मिली है। शनिवार की रात से ही जनपद के सभी ब्लॉक की 74 समितियों पर भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि रविवार की दोपहर तक सभी 74 समितियों पर उर्वरक उपलब्ध हो जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि उम्मीद है कि रविवार की शाम तक एचयूआरएल की गाडी भी नकहा पहुंच जाएगी। इस गाड़ी से भी 30 फीसदी उर्वरक सहकारिता क्षेत्र के लिए मिलेगा, जिसे समितियों पर भेजा जाएगा।

जिले को 2000 क्विंटल गेहूं का बीज और मिला

संयुक्त कृषि निदेशक डॉ अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की पहल से जिले को 2000 क्विंटल गेहूं का प्रमाणित बीज और उपलब्ध हो गया है। यह बीज ब्लॉक के सभी बीज वितरण केंद्रों पर 50 फीसदी अनुदान पर किसानों को वितरित करने के लिए भेज दिया गया है। बताया कि बीडीडब्ल्यू 303 और 187 की प्रजाति का बीज उपलब्ध कराया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें