Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsHyacinth will start coming out of the lake from next week

अगले हफ्ते से झील से निकलने लगेगा जलकुंभी

Gorakhpur News - गोरखपुर। रामगढ़ झील में तैर रही जलकुंभी से निजात के लिए गोरखपुर विकास प्राधिकरण(जीडीए) में शनिवार को टेंडर खोला गया। पांच अनुभवी फर्मों ने जलकुंभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 22 May 2021 07:54 PM
share Share
Follow Us on

गोरखपुर। रामगढ़ झील में तैर रही जलकुंभी से निजात के लिए गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) में शनिवार को टेंडर खोला गया। पांच अनुभवी फर्मों ने जलकुंभी निकालने को लेकर टेंडर डाला था। तकनीकी बिड और वित्तीय बिड के बाद चयनित फर्म को जल्द ही वर्क आर्डर मिलने की उम्मीद है।

झील की देखरेख का काम जब से जलनिगम से जीडीए को हैंडओवर हुआ है तबसे जलकुंभी ने प्राधिकरण की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं। लगातार सफाई कराने के बाद भी पिछले एक से डेढ़ महीने से जलकुंभी से झील की सूरत बिगड़ गई है। शनिवार को भी प्राधिकरण की टीम पोकलैन, जेसीबी, नाव, ट्रैक्टर ट्राली और बड़ी संख्या में मजदूरों की मदद से सफाई काम में लगी रही।

जीडीए उपाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि शनिवार को टेंडर खुल गया। तकनीकी बिड जांची जा रही है। मंगलवार तक वित्तीय बिड भी जांच ली जाएगी जिसके बाद वर्क ऑर्डर जारी कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें