Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsHusband Assaults Wife Returning from Market in Gorakhpur

सब्जी लेकर जा रही पत्नी को पति ने रास्ते में पीटा

Gorakhpur News - गोरखपुर में एक महिला को उसके पति ने सब्जी लेकर लौटते समय रास्ते में रोका और मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़िता ने कैंट पुलिस को शिकायत दी, जिसमें आरोपी पति रंजीत चैहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 17 Jan 2025 08:07 PM
share Share
Follow Us on

गोरखपुर। कैंट थाना क्षेत्र में एक महिला को उसके पति ने मायके से कुछ दूरी पर सब्जी लेकर लौटते हुए रास्ते में रोक कर मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़िता ने कैंट पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोपी पति पीपीगंज थाना क्षेत्र के जंगल बेलहवा निवासी रंजीत चैहान पुत्र माथुर चैहान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया है। थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर में अपने पिता के घर रह रही सीमा पुत्री नेबूलाल ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि गुरुवार की शाम करीब 7 बजे सब्जी लेकर अपने पिता के आवास पर जा रही थी, तभी उसका पति रंजीत रुस्तमपुर ढाले के पास उन्हें रोक कर मारने पीटने लगा, जिससे उनका मुह फट गया। आसपास भीड़ इकट्ठा होता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देता हुआ भाग गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें