Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरHospital seal on treatment without degree in Gorakhpur

गोरखपुर के मोहद्दीपुर में बगैर डिग्री के इलाज पर अस्‍पताल सील 

गोरखपुर के निजी अस्पतालों में इलाज कराने वाले हो जाएं सतर्क। हो सकता गले में आला लटका कर इलाज करने वाला डॉक्टर ही न हो। ऐसा ही मामला गुरुवार को सामने आया। स्वास्थ्य विभाग की टीम को मोहद्दीपुर में...

कार्यालय संवाददाता गोरखपुर Fri, 26 April 2019 07:43 PM
share Share
Follow Us on

गोरखपुर के निजी अस्पतालों में इलाज कराने वाले हो जाएं सतर्क। हो सकता गले में आला लटका कर इलाज करने वाला डॉक्टर ही न हो। ऐसा ही मामला गुरुवार को सामने आया। स्वास्थ्य विभाग की टीम को मोहद्दीपुर में निजी अस्पताल की संचालिका मरीजों का धड़ल्ले से इलाज करती मिली। संचालिका के पास चिकित्सा से जुड़ी कोई डिग्री नहीं है। इस जांच के दौरान हॉस्पिटल में अवैध पोटेबुल अल्ट्रासाउंड मशीन मिली। जिसके बाद टीम ने हॉस्पिटल को सील कर दिया।
 
सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी को शिकायत मिली थी कि मोहद्दीपुर स्थित न्यू सेवा हॉस्पिटल बिना लाइसेंस के ही संचालित हो रहा है। उन्होंने एडिशनल सीएमओ डॉ.एनके पांडेय के नेतृत्व में टीम का गठन किया। गुरुवार को टीम ने न्यू सेवा हॉस्पिटल व मैटरनिटी होम का निरीक्षण किया।

बगैर शिक्षा इलाज करती है मालकिन
जांच टीम जब अस्पताल पहुंची तो वहां हॉस्पिटल संचालिका किरन मरीजों का इलाज करती मिली। टीम के सदस्यों ने उनसे चिकित्सा-शिक्षा से जुड़े कागजात मांगे। जिस पर संचालिका ने हाथ खड़े कर दिए। यह देखकर स्वास्थ्य विभाग की टीम हैरान रह गई।
 
अस्पताल में संचालित हो रहा था अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर
शिकायतकर्ता ने अस्पताल में लिंग परीक्षण होने की शिकायत भी की थी। इसकी तस्दीक के लिए टीम ऑपरेशन थियेटर में दाखिल हुई। यहां पर बगैर रजिस्ट्रेशन के पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन मिली। प्रथम दृष्टया जांच टीम ने माना कि इस मशीन का प्रयोग लिंग परीक्षण में किया जा सकता है। हालांकि इसका कोई प्रत्यक्ष प्रमाण नहीं मिला।जिसके बाद टीम ने ऑपरेशन थियेटर सील कर दिया। इस अस्पताल में बायोमेडिकल वेस्ट का निस्तारण भी अधोमानक मिला। टीम में केके श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव, पीसीपीएनडीटी कोआर्डिनेटर मृत्युंजय पांडेय मौजूद रहे। 

हॉस्पिटल में सीएमओ कार्यालय से जारी कोई दस्तावेज अस्पताल संचालिक नहीं दिखा सकी। हॉस्पिटल में अनियमितता पाई गई। इसलिए केंद्र का पजीकरण तत्काल प्रभाव से रदद करते हुए केंद्र संचालिका को नियमानुसार नोटिस जारी किया गया है।
डॉ. एनके पांडेय, एडिशनल सीएमओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें