Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsHIV Positive Bride s Secret Leads to Divorce and Family Violence in Gorakhpur

एचआईवी छिपाकर की शादी...रिश्ता तोड़ा...अब खुद की कराएगा जांच

Gorakhpur News - -खोराबार इलाके के युवक की कुशीनगर की युवती से सात मार्च केा हुई थी शादी हीं जुटा पाया है। उधर, लड़की पक्ष के लोगों ने दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराने

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 21 Dec 2024 01:34 AM
share Share
Follow Us on

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। एक परिवार ने एचआईवी पीड़ित बेटी की शादी बीमारी छिपाकर कर दी। बीमारी का पता चलने के बाद पति ने शादी तोड़ी तो लड़की पक्ष के लोगों ने मारपीट की। अब लड़का खुद की सेहत को लेकर अवसाद में चला गया है। उसने जांच कराने का फैसला तो ले लिया, लेकिन अभी तक हिम्मत नहीं जुटा पाया है। उधर, लड़की पक्ष के लोगों ने दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराने का दबाव बनाया, लेकिन एचआईवी रिपोर्ट देखने के बाद बिना तहरीर दिए ही वापस चले गए।

जानकारी के मुताबिक, खोराबार के रहने वाले एक प्रतिष्ठित परिवार के युवक की शादी सात मार्च 2024 को कुशीनगर की एक युवती से हुई। शादी के कुछ महीनों बाद ही युवती की तबीयत बिगड़ने लगी। गोरखपुर में इलाज से कोई सुधार नहीं हुआ तो उसे लखनऊ पीजीआई में दिखाया गया। डॉक्टरों को एचआईवी संक्रमण का शक हुआ और जांच में यह सही साबित हुआ। इसके बाद युवक के परिवार ने युवती के परिवार पर बीमारी छुपाने का आरोप लगाते हुए शादी तोड़ने का फैसला कर लिया।

17 दिसंबर को युवती के परिवार वाले दहेज का सामान लेने खोराबार पहुंचे। इस दौरान सामान लौटाने में हुई देरी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया, जो मारपीट तक पहुंच गया। आरोप है कि युवती के परिवार ने युवक के परिवार के दो सदस्यों को बुरी तरह पीटा। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। अब दोनों परिवारों के बीच इस बीमारी को छिपाने को लेकर तनातनी है तो युवक अवसाद में है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें