एनईआर का कीर्तिमान, 373 महिलाओं ने संभाली पूरे जंक्शन की कमान
Gorakhpur News - सचित्र महिला दिवस के अवसर पर गोरखपुर जंक्शन पूरी तरह से रहा महिला कर्मियों

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता एनई रेलवे के सबसे बड़े जंक्शन गोरखपुर में शनिवार को आरआरआई (रूट रिले इंटरलॉकिंग) के साथ ही बुकिंग, चेकिंग, सुरक्षा, लॉबी और लॉड्री की कमान संभालकर आधी आबादी ने कीर्तिमान बनाया है। एनईआर प्रशासन का दावा है कि पहला जोनल रेलवे है, जहां एक दिन में एक साथ 373 महिला कर्मियों ने एक जंक्शन की कमान संभाली।
आरआरआई पैनल पूरी तरह से महिला कर्मचारियों के जिम्मे रहा। महिलाओं ने पैनल में ट्रेन के लिए प्वाइंट बनाने से लेकर उसे रास्ता दिखाने और लाइन क्लियर करने तक की पूरी जिम्मेदारी बखूबी निभाई। इस दौरान महिलाओं से अधिक ट्रेनों का संचालन सहजता से करके दिखाया। आरआरआई महिलाओं के जज्बे को देख मण्डल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर जया द्विवेदी ने उनका उत्साह बढ़ाने के लिए उनके बीच केक काटकर सभी की हौसला अफजाई की। दूसरी ओर टिकटों की बुकिंग के साथ ही चेकिंग और सुरक्षा की भी जिम्मेदारी संभाली।
महाप्रबंधक ने सराहा
एक साथ सिर्फ महिलाओं की ड्यूटी देख एनईआर महाप्रबंधक सौम्या माथुर ने सभी के कार्यों की तारीफ की और ऐसे ही एकजुट होकर आगे भी काम करने की प्रेरणा दी। स्टेशन निदेशक जेपी सिंह ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर गाड़ी परिचालन जैसे कठिन कार्य को सभी महिलाओं द्वारा अंजाम दिया गया गया। यहां पहले शिफ्ट में सात महिलाएं ड्यूटी के लिए तैनात की गईं। इसके साथ ही सभी एंट्री गेट पर सिर्फ महिला चेकिंग स्टाफ की तैनाती की गई थी।
एनईआर में सात महिला लोको पायलट
रेलवे में सबसे कठिन ड्यूटी लोको पायलट की मानी जाती है। एनईआर में सात महिलाएं इस दायित्व का भी बखूबी निर्वहन कर रही हैं। एनई रेलवे के गोरखपुर मुख्यालय पर तैनात लोको पायलट समता बताती हैं कि उन्हें कई बार ऑफिस में काम करने का ऑफर मिला लेकिन उन्होंने उसे नहीं चुना। करीब 13 साल से रेल चला रहीं समता बताती हैं कि वह लोको पायलट की जिम्मेदारी पूरे उत्साह से निभाती आ रही हैं।
कहां-कहां तैनात की गईं महिला कर्मी
आरआरआई पैनल-12, आरएआई-40, सभी एंट्री गेट-6, आरपीएफ स्टाफ-8, तीनों बुकिंग ऑफिस में-11, लॉबी-01, रनिंग रूम-33, मैकेनिकल स्टाफ-40 (विभागीय), मैकेनिकल स्टाफ (आउटसोर्सिंग)-200, पार्किंग (कांट्रेक्ट)-3, पार्सल-2, पूछताछ (आउटसोर्सिंग)-3, सफाईकर्मी-40
आरआरआई पैनल में इनकी रही तैनाती
रिया, स्टेशन मास्टर, अंकिता, स्टेशन मास्टर, संजना, पुष्पा, रूबी, रचना, पारुल गर्मा, मुस्कान राय, श्वेता सिंह, अर्चना यादव, हिना
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।