Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरHindustan Dobothan: Arvind Shatrughan Dinesh and Sunil won

हिंदुस्तान डबलोथान: अरविंद, शत्रुघन, दिनेश और सुनील ने मारी बाजी: VIDEO

साइकिल रेस और दौड़ प्रतियोगिता में रविवार को गोरखपुर के बच्चों का उत्साह उमड़ पड़ा। सुबह 7.15 बजे शुरू हुई इन प्रतियोगिताओं में 10 किलोमीटर और 2 किलोमीटर की साइकिल रेस आयोजित हुई। इसके अलावा 5 किलोमीटर...

Ajay Singh गोरखपुर हिंदुस्तान टीम, गोरखपुर Sun, 1 Sep 2019 08:30 PM
share Share
Follow Us on

साइकिल रेस और दौड़ प्रतियोगिता में रविवार को गोरखपुर के बच्चों का उत्साह उमड़ पड़ा। सुबह 7.15 बजे शुरू हुई इन प्रतियोगिताओं में 10 किलोमीटर और 2 किलोमीटर की साइकिल रेस आयोजित हुई। इसके अलावा 5 किलोमीटर एवं 2 किलोमीटर की दौड़ की प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता में सैकड़ों बच्चों एवं युवाओं ने हिस्सा लिया। 


10 किलोमीटर साइकिल रेस में अरविन्द कुमार, 2 किलोमीटर साइकिल रेस में शत्रुघन यादव, 5 किलोमीटर दौड़ में सुनील कुमार और 2 किलोमीटर दौड़ में दिनेश यादव ने पहला स्थान अर्जित किया।

अलग-अलग प्रतियोगिताओं को एसएसपी डॉ सुनील गुप्ता, मुख्य वन संरक्षक गोरखपुर मण्डल आर हेमन्त कुमार ने झंडी दिखा कर रवाना किया।


इसके अलावा लकी ड्रा के माध्यम से चार प्रतिभागियों को एवन साइकिल पुरस्कार में दी गई। 10 किलोमीटर साइकिल रेस आयोजन स्थल पाम पैराडाइज से देवरिया बाईपास बौद्ध संग्रहालय, नौकाविहार, पैडलेगंज तिराहे होते हुए वापस पाम पैराडाइज पहुंचकर पूरी हुई। 2 किलोमीटर, 5 किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता और 2 किलोमीटर साइकिल प्रतिगिता पाम पैराडाइज से सहारा शहर होते हुए वापस पाम पैराडाइज पहुंच कर पूरी हुई। 

ये रहे सहयोगी


प्रस्तुतकर्ता :पाम पइराडाईज
पावर्ड बाई- एवन साइकिल
एसोसियेट स्पोंसर- शुद्ध प्लस
सह-प्रायोजक :भूमि शक्ति ग्रुप, करतार कोचिंग प्राइवेट लिमिटेड, बंधन इंफ्रासिटी प्राइवेट लिमिटेड, सनलाइन ग्रीन, जीडी गोयंका स्कूल, रायल ट्रेवल्स एंड टूर
गिफ्ट प्रायोजक : रामप्रसाद एजेंसीज, वलदेव प्लाजा, गोलघर

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें