एमपी कॉलेज से तरकुलहा मंदिर तक विहिप निकालेगी धर्मयात्रा
Gorakhpur News - गोरखपुर में 23 मार्च को एमपी इंटर कॉलेज से तरकुलहा माता मंदिर तक धर्मयात्रा का आयोजन किया जाएगा। विश्व हिन्दू परिषद की बैठक में पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं। राजकुमार गुप्ता को धर्म यात्रा...
गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। विश्व हिन्दू परिषद गोरक्ष प्रांत के तत्वावधान में आगामी 23 मार्च को एमपी इंटर कॉलेज से तरकुलहा माता मंदिर तक धर्मयात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा को लेकर विहिप कार्यालय पर क्षेत्र संगठन मंत्री शिवनारायण सिंह अध्यक्षता में हुई बैठक में पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं। प्रांत धर्मयात्रा महासंघ के अध्यक्ष शिवजी सिंह और विहिप प्रांत संगठन मंत्री राजेश की संतुति पर राजकुमार गुप्ता को धर्म यात्रा महासंघ का प्रांत कार्याध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया। इसी क्रम में संजय सिंह को बलिया का दायित्व दिया गया। बैठक में राजेश, पुष्पा मिश्रा, विष्णु प्रताप सिंह, राजेश श्रीवास्तव, सुशील अग्रवाल, संजय सिंह, आरके सिंह, छोटे लाल, रमेश वर्मा, उर्मिला सिंह, प्रतिभा पांडे, अमिता सिंह, मनीषा चतुर्वेदी आदि की उपस्थिति रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।