बेकाबू हुई कार रेलिंग से टकराई, चालक घायल
Gorakhpur News - गगहा में यूको बैंक के सामने गुरुवार रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक व्यक्ति, श्याम मिश्र, को गंभीर चोटें आईं जबकि उनके दो साथी सुरक्षित रहे। घायल को गगहा स्वास्थ्य केंद्र से...
गगहा संवाद। गगहा यूको बैंक के सामने गुरुवार की रात 12 बजे तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क की रेलिंग से टकरा कर पलट गई। हादसे में कार में सवार एक व्यक्ति को चोट आई वहीं दो लोग बाल-बाल बच गए। घायल व्यक्ति को गगहा स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक, बेलीपार के एकला निवासी श्याम मिश्र कार से अपने साथी आशुतोष मिश्र व गोविंद पाठक के साथ बड़हलगंज से अपने घर जा रहे थे। यूको बैंक गगहा के सामने उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क की रेलिंग तोड़ते हुए सर्विस रोड पर जाकर पलट गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से उन्हें स्वास्थ्य केंद्र गगहा पहुंचाया, जहां श्याम मिश्रा को ज्यादा चोट आई। श्याम ही कार चला रहे थे। उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। हालत गंभीर देखते हुए वहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। दोनों लोगों को चोटें नहीं आई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।