बीटेक-एमबीए पास महिलाएं भी बनना चाहती है आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री
Gorakhpur News - आंगनबाड़ी के 418 पदों के लिए 15,300 आवेदनों की स्क्रीनिंग में खुलासा बीटेक, एमबीए के
गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। आंगनबाड़ी कार्यकत्री की नौकरी न तो स्थाई है और न ही इसमें मानदेय ही बहुत अधिक है। लेकिन सरकारी विभाग के तमगा का नतीजा है कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री की संविदा वाली नौकरी के लिए एमबीए, एमकाम, बीटेक की पढ़ाई करने वाली युवतियों ने भी आवेदन किया है। आंगनबाड़ी कार्यकत्री के एक पद के लिए 36 आवेदन आए हैं। इन आवेदनों की स्क्रीनिंग में शैक्षणिक योग्यता देखकर अधिकारी भी चौंक रहे हैं।
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की संविदा पर नियुक्ति को लेकर गोरखपुर के बाल विकास विभाग द्वारा 418 पदों पर निकाले गए हैं। विज्ञापन को लेकर 15,300 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। अब इन आवेदनों की स्क्रीनिंग की जा रही है। आवेदन के लिए शैक्षणिक अर्हता इंटरमीडियट है, लेकिन आवेदन करने वाले बीटेक, एमबीए से लेकर परास्नातक की पढ़ाई करने वाली युवतियां भी हैं। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को वर्तमान में 12,500 रुपये प्रतिमाह का मानदेय मिलता है।
एमबीए के बाद आवेदन करने वाली एक युवती ने बताया कि अपने ही वार्ड में नौकरी मिलनी है। घर पर बैठने से बेहतर है कि कुछ मानदेय मिलता रहे। शैक्षणिक योग्यता के साथ ही आवेदकों द्वारा जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र की स्क्रीनिंग की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि ई-डिस्ट्रिक ने सभी दस्तावेजों को क्रास चेक कराया जा रहा है।
सीडीओ की अध्यक्षता वाली कमेटी करेगी नियुक्ति
सीडीओ संजय कुमार मीणा की अध्यक्षता में कमेटी का गठन हो चुका है। इसमें जिला प्रोबेशन अधिकारी समर बहादुर सरोज, भूमि सरंक्षण अधिकारी प्रियंका कुमारी, एडी बचत बृजेश यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी अभिनव मिश्रा शामिल हैं।
आंगनबाड़ी कार्यकत्री के लिए आवेदनों की स्क्रिनिंग शुरू हो गई है। न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता के साथ कई आवेदकों ने प्रोफेशनल डिग्री भी लगा रखी है। जो प्रमाण पत्र लगाए हैं, सभी का ई-डिस्ट्रिक से ऑनलाइन सत्यापन कराया जा रहा है। स्क्रीनिंग में अभी महीने भर का समय लग सकता है। इसके बाद मेरिट बनाई जाएगी।
-अभिनव मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।