रेलवे में हाई अलर्ट, ट्रेनों से हटेंगे कम्बल और पर्दे
एक ओर जहां रेलवे बोर्ड ने स्टेशन के सभी महत्वपूर्ण स्थानों को सेनिटाइज करने का निर्देश जारी किया है वहीं दूसरी ओर एसी बोगियों के कम्बल और पर्दे पर कोरोना के संक्रमण को देखते हुए एनईआर प्रशासन ने रेंज...
एक ओर जहां रेलवे बोर्ड ने स्टेशन के सभी महत्वपूर्ण स्थानों को सेनिटाइज करने का निर्देश जारी किया है वहीं दूसरी ओर एसी बोगियों के कम्बल और पर्दे पर कोरोना के संक्रमण को देखते हुए एनईआर प्रशासन ने रेंज की सभी ट्रेनों की एसी बोगियों के पर्दे और कंबल हटाने का फैसला लिया है। सभी लांड्री को निर्देश दिया गया है कि वे अग्रिम आदेश तक एसी बोगियों में कंबल न भेजें।
इसके साथ ही वाशिंग पिट प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि एसी-टू बोगियों से पर्दे हटा दिए जाएं। वहीं कोरोना पर संभावित नियंत्रण के लिए रेल प्रशासन ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर रेलिंग, हैंडिल, बेंच, वॉस बेसिन को सैनिटाइज कराना शुरू कर दिया है। सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जिन जगहों पर यात्रियों की भीड़ होती हैं वहां सफाई और बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही सभी प्लेटफार्म पर कोरोना से बचाव के प्रचार-प्रसार कराए जा रहे हैं।
बेडरोल में कोई खतरा नहीं : कोच में दिए जाने वाने बेडरोल रोजाना धुले जाते हैं और उसे और सुरक्षित बनाने के लिए नेफ्था की गोली पोटली में डाल दी जा रही है ताकि उसमें कोई बैक्टीरिया और वायरस न बचने पाए।
ट्रेनों में भेजे जाते हैं रोजाना 9400 कंबल
गोरखपुर लॉड्री से रोनाना 9400 कंबल ट्रेनों में भेजे हैं। जबकि लांड्री से रोजाना 18000 बेड शीट व इतनी ही संख्या में टॉवल भेजे जाते हैं। अभी तक के व्यवस्था के अनुरूप 15 दिन पर एक बार कंम्बलों को सैनीटाइज किया जाता है। ऐसे में फिलहाल के लिए ट्रेनों में इसे नहीं भेजा जाएगा।
नेफ्था बाल से से किया जा रहा है सैनिटाइज
सीनियर सीडीओ की पहल पर एसी कोच में भेजे जाने वाले बेडरोल में नेफ्था बॉल डाली जा रही है। इससे बेडरोल काफी हद तक सुरक्षित रहेंगे। हालांकि बेडरोल की लॉड्री में रोजाना धुलाई की जाती है।
कोरोना को देखते हुए ट्रेनों से कंबल और पर्दे हटाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। रेलवे ने एहतियातन यह कदम उठाया है। इसके साथ ही रेलिंग, वॉश बेसिंग, बेंच, लिफ्ट के बटन को भी सैनीटाइज कराया जा रहा है।
- पंकज कुमार सिंह, सीपीआरओ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।