लगातार तीसरे दिन बारिश से सड़कें हुईं लबालब, घरों में घुसा पानी
गोरखपुर में लगातार तीसरे दिन बारिश से जन जीवन प्रभावित हुआ है। कई निजी विद्यालयों ने छुट्टी घोषित कर दी है। जलभराव के कारण कई मोहल्लों में पानी घुस गया है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। साथ ही,...
गोरखपुर। मुख्य संवाददाता लगातार तीसरे दिन जारी बारिश से जन जीवन बुरी तरह प्रभावित है। तमाम निजी विद्यालयों ने जलभराव और बारिश को मद्देनजर रखते हुए विद्यालयों में अवकाश की सूचना सुबह ही अभिभावकों को भेज दी। दूसरी ओर जलभराव से उफाएं बड़े नालों के कारण बिलंदपुर, बेतियाहाता पानी की टंकी के पीछे, बुद्धनगर, गोपालापुर समेत कई मोहल्लों में लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस गया। इलाहीबाग में बड़ा नाला की दीवार बारिश के पानी के दबाव में क्षतिग्रस्त हो गई है। मुंशी प्रेमचंद पार्क के पास, विजय चौक, धर्मशाला बाजार, बिछिया ताड़ी खाना, पादरीबाजार शताब्दीपुरम, रामजानकीनगर, एचएनसिंह चौराहा, बडगो, शिवपुर साहबाजगंज आदि क्षेत्रों में भी सड़कों से लेकर गलियों तक में काफी जलभराव है।
बारिश के कारण गोपलापुर दाउदपुर मलिन बस्ती, इंदिरानगर, शिवाजीनगर, सर्वोदय नगर और विवेकपुरम में भी जलभराव से लोगों को मुश्किल हुई। नौसढ़ के जवाहर चक और नौसढ़ चौराहे के पास काफी जलभराव है। उधर बिछिया ताड़ीखाना से हनुमान मंदिर रोड पर सड़क पर पानी से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मोहनापुर में भी लगातार बारिश से सड़कों पर पानी जमा हो गया है। शिवपूजन स्कूल के पास की कच्ची सड़क दल-दल में तब्दील हो गई है। नेताजी सुभाष चंद्र बोसनगर और ग्रीन सिटी फेज 2, खाले टोला, रानीडीहा और अरण्य बिहार, नंदानगर में गोकुलपुरम कॉलोनी, सैनिक कुंज, वसुंधरानगर, स्वर्ण सिटी, प्रज्ञापुरम, कमलेश्वरपुरम, गोरक्षनगर, श्रवण नगर सरीखी नई कॉलोनियों में जलभराव से जन जीवन प्रभावित हुआ। स्पोर्ट्स कॉलेज रोड से सटे गणेशपुरम, गायत्रीपुरम, हरिद्वारपुरम, रामजानकीनगर आदि कॉलोनियों में कई स्थान पर जलभराव है। उधर मेडिकल कालेज रोड के भेड़ियागढ़, विष्णुपुरम कॉलोनी, ओमनगर, बशारतपुर, अशोकनगर, राप्तीनगर डॉक्टर्स इंक्लेव, राप्तीनगर चरगावा में भी जलभराव की समस्या हुई। बिछिया पीएसी पुल के पास गोड़धोईया नाले का डायवर्जन शुक्रवार को ही तोड़ दिया गया था। कुछ एक स्थानों पर शेष बचे डायवर्जन शनिवार को नाला में बढ़े पानी के दबाव के कारण तोड़ दिए गए।
बाक्स
जलभराव वाले क्षेत्रों में दौड़ रही निगम अधिकारियों की गाड़ियां
शनिवार की सुबह से ही जलभराव वाले क्षेत्रों में नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल, अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह, दुर्गेश मिश्र, शिवपूजन यादव, मुख्य अभियंता संजय चौहान समेत अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता और अवर अभियंता सड़क पर उतर आए। सेम्पवेल, पम्पिंग स्टेशन और अस्थाई और स्थाई रूप से जलभराव वाले स्थानों पर लगाए गए पम्प को निरंतर चलाते रहने के निर्देश दिए गए। सफाई कर्मियों से बारिश के बीच नाले में फंसी गंदगी जो प्रवाह को बाधित कर रही थी निकलवाया। सिक्सलेन निर्माण वाले मोहल्लों में कई स्थान पर जेसीबी लगा कर सिक्सलेन नाला निर्माण के दौरान अवरुद्ध किए गए नाले के हिस्से को खोला गया।
मूंगफली, उड़द, मूंग और तिल की फसल नष्ट
लगातार तीसरे दिन जारी बारिश से मूंगफली, मूंग, उड़द और तिल जैसी अन्य खरीफ फसलों को भारी क्षति पहुंची है। अगल बगल के खेतों में भी पानी भरा है। किसानों को समझ नहीं आ रहा कि इन खेतों से पानी भी कैसे निकाले? वहीं धान की फसल जिनमें बालियां आ गई थी बारिश और तेज हवा के कारण गिर गई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।