छात्रावासों में विस्तर पर टपकने लगा पानी, छात्र परेशान

गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के टैगोर और विश्वेश्वरैया छात्रावासों में बारिश से व्यवस्था की पोल खुल गई है। भारी बारिश के कारण कई कमरों में पानी टपकने लगा है। छात्रावास कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 29 Sep 2024 01:45 AM
share Share

गोरखपुर, निज संवाददाता। बारिश ने मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के टैगोर और विश्ववेश्वरैया छात्रावासों में व्यवस्था की पोल खोल दी है। छात्रों के लिए यह आफत की बारिश साबित हो रही है। भारी बारिश के कारण कई कमरों में पानी छत से टपकने लगा। इससे विस्तर भी गीले हो गए। एमएमएमयूटी के प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए टैगौर और विश्वेश्वरैया छात्रावास अलॉट किए गए हैं। कई वर्षों से इन छात्रावासों की मरम्मत नहीं हुई है। इससे पांच-छह दशक पुराने ये छात्रावास जर्जर हालत में पहुंचे चुके हैं। छात्रावासों में कमरों के अंदर खिड़कियों के रास्ते पानी न घुसे, इसके लिए छात्रों ने खुद ही बाजार से प्लास्टिक खरीदकर पैक किया है। कई जगहों पर बारिश के कारण छज्जा भी टूटकर गिर रहा है। इससे छात्र किसी दुर्घटना को लेकर आशंकित हैं।

छात्रावासों की दुर्दशा का वीडियो और फोटो भी बनाया गया है, जो व्हाट्सएप पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो और फोटो में हॉस्टल की दुर्दशा साफ दिख रही है। इसमें छज्जा लटका हुआ दिख रहा है। कई कमरों की छतों से बेड पर टपकता पानी भी दिख रहा है। कमरों में भी पानी लगा हुआ है। उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय प्रशासन सभी पुराने छात्रावासों के जीर्णोद्धार की तैयारी कर रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें