Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरHeadmaster disappeared from school in inspection of BDO

बीडीओ के निरीक्षण में स्कूल से गायब मिले हेडमास्टर

 भटहट के बीडीओ अमित सिंह ने गुरुवार को क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर एक प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय का औचक निरिक्षण किया। इस दौरान दोनों स्कूलों में तीन-तीन शिक्षक गैरहाजिर मिले। वहीं...

हिन्दुस्तान संवाद  भटहट Thu, 1 Feb 2018 11:17 PM
share Share
Follow Us on

 भटहट के बीडीओ अमित सिंह ने गुरुवार को क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर एक प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय का औचक निरिक्षण किया। इस दौरान दोनों स्कूलों में तीन-तीन शिक्षक गैरहाजिर मिले। वहीं उपस्थिति पंजिका की जांच में यह मामला सामने आया कि प्रा वि पर तैनात हेडमास्टर हाजिरी बनाकर  स्कूल से गायब है। बीडीओ ने हेडमास्टर के खिलाफ कार्रवाई करने को बीएसए को लिखा है।
कार्रवाई
 -उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर बनकार स्कूल से गायब थे प्रधानाध्यापक
-बीडीओ ने उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए बीएसए को लिखा
-दो स्कूल में तीन-तीन शिक्षक गैरहाजिर मिलें

बीडीओ दोपहर बारह बजे जंगल डुमरी नंबर एक के प्राथमिक स्कूल पर पहुंचे। वहां पर तैनात चार शिक्षकों में तीन अनुपस्थित थे। प्रधानाध्यापक रघुबीर प्रसाद हस्ताक्षर बनाकर गायब मिले। सहायक शिक्षिका प्रीती बिना सूचना के तो ममता  बिना स्वीकृत अवकाश पत्र रख कर स्कूल से गायब थी।
दोपहर तक छात्र नामांकन पंजिका में उपस्थिति दर्ज नहीं होने  पर बीडीओ ने स्कूल पर मौजूद शिक्षक रणजीत यादव को कड़ी फटकार लगाई । बीडीओ ने सचिव अक्षयबर गौड़ को स्कूल की खाली जमीन में ग्रामीणों द्वारा रखे गोबर आदि को तत्काल हटवाने का निर्देश दिया। स्कूल में एमडीएम मीनू के अनुसार नहीं बना था। 
 इसके पश्चात बीडीओ ने पूर्व माध्यमिक स्कूल का निरीक्षण किया। वहां पर तैनात छह शिक्षकों में प्रधानाध्यापक अजीत मिश्र, वंश देवी, गीता पाण्डेय उपस्थित थे जबकि संतोष तिवारी, संजय यादव एवं गिरधारी पाण्डेय अनुपस्थित मिले।  अनुपस्थित शिक्षको के अवकाश पत्र भी संदिग्ध पाया गया। शौचालय का दरवाजा टूटा मिलने पर बीडीओ ने प्रधानाध्यापक को कड़ी फटकार लगाते हुए कार्यशैली में सुधार लाने की चेतावनी दी।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें