Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsHalf a dozen bled in electoral rivalry

चुनावी रंजिश में आधा दर्जन को किया लहूलुहान

Gorakhpur News - चौरीचौरा। हिन्दुस्तान संवाद चौरीचौरा क्षेत्र के सरैया गांव के लठउरवा टोला में चुनावी रंजिश...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 12 May 2021 03:50 AM
share Share
Follow Us on

चौरीचौरा। हिन्दुस्तान संवाद

चौरीचौरा क्षेत्र के सरैया गांव के लठउरवा टोला में चुनावी रंजिश को लेकर मंगलवार की सुबह दर्जनों की संख्या में आए हमलावरों ने सीआईएसएफ जवान सहित आधा दर्जन लोगों को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। हमलावर लगभग एक घण्टे तक तांडव मचाते रहे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए पीएचसी सरदारनगर भिजवाया। जहां उनकी हालत गम्भीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

सरदारनगर ब्लाक के सरैया ग्राम पंचायत चुनाव में प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ चुके लठउरवा टोला निवासी जनार्दन ने अपने सहयोगियों के साथ चुनावी खुन्नस निकालने के लिए गांव में खूब तांडव मचाया। एक घण्टे तक मारपीट का तांडव मचाने वाले हमलावरों ने इस गांव के निवासी व सीआईंएसएफ जवान जीउत यादव सहित आधा दर्जन लोगों को लहूलुहान कर दिया। घटना के बावत घायल सीआएसएफ जवान जीउत यादव के चाचा सुन्नर यादव ने बताया कि मंगलवार की सुबह उनका भतीजा जीउत और पुत्र अंगद यादव नाले की तरफ शौच के लिए गए थे। लौटते समय गांव के ही जनार्दन अपने भाइयों विशाल, अंगद, व्यास, अशोक व कृष्णा पुत्रगण फेकई, अभिषेक पुत्र कमलेश, दीपक पुत्र गुड्डू, बंटी पुत्र जोखू, विकास पुत्र शंकर, अमरजीत पुत्र अनिल, संजय पुत्र हरेन्द्र, राजन व सतीश पुत्र सुरेश, गोविन्द पुत्र चांददेव, विकास पुत्र राजेश, अनन्त पुत्र ठाकुर, विजय उर्फ अंकित पुत्र वीरेंद्र, विजय निषाद पुत्र भीम, राजेश पुत्र जटाई और कई अन्य लोगों के साथ रास्ते मे रोक लिए और घेरकर मारने लगे।

जीउत और अंगद को मारने पीटने की सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंचे मनीष यादव व रामअवतार यादव पुत्र सुन्नर यादव, भीम प्रजापति पुत्र तिलकधारी, नरसिंह प्रजापति को भी पीटकर लहूलुहान कर दिया। दर्जनों की संख्या में मौजूद हमलावरों ने नाले के किनारे से लगायत यादव परिवार के घर तक लभगभ एक घंटे तक तांडव मचाते रहे। घटना की सूचना पाकर जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक हमलावर फरार हो गए थे। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए पीएचसी सरदारनगर भिजवाया। जहां डॉक्टर ने स्थिति गम्भीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। चौरीचौरा पुलिस ने सुन्नर यादव की तहरीर पर पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर हमलावरों की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि डॉक्टरी रिपोर्ट के आधार पर धारा बढ़ाई जाएगी। प्रभारी निरीक्षक चौरीचौरा सन्तोष कुमार अवस्थी ने बताया कि पुलिस मौके पर गई थी। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। इस घटना में शामिल किसी भी दोषी को नहीं बख्शा जाएगा।

जेवनार का प्रसाद तो एक बहाना

सरैया के लठउरवा टोला में मंगलवार की सुबह 8 बजे किए गए हमले को सोमवार की देर शाम गांव के काली मंदिर पर चढ़ाए गए जेवनार के प्रसाद को लेकर हुई हल्की झड़प के बाद हुई घटना से जोड़ा जा रहा है। लेकिन ग्रामीण बताते हैं कि जेवनार को लेकर हुई हल्की झड़प तो एक बहाना है। असल वजह तो गांव की प्रधानी का चुनाव है। ग्रामीण बताते हैं कि सोमवार की देर शाम गांव की काली माता के मंदिर पर कोरोना देवी को मनाने के लिए गांव की महिलाएं जेवनार चढ़ा रही थीं और सोखा देवी को खुश करने के लिए पूजा कर रहा था। जेवनार का प्रसाद पाने के लिए गांव के युवक इस पूजा में बड़ी संख्या में पहुंचे थे। जेवनार चढ़ने के बाद प्रसाद पाने को लेकर युवकों में होड़ मच गई। इस दौरान किसी ने लाइट के लिए चल रहे जनरेटर को बन्द कर दिया। इसी दौरान जेवनार को लेकर युवकों में हल्की फुल्की झड़प हो गयी। यही हल्की सी झड़प मंगलवार की सुबह खूनी मारपीट में बदल गई। ग्रामीण बताते हैं कि जेवनार का विवाद तो एक बहाना है। इस हमले के पीछे चुनावी रंजिश है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें