सड़क हादसे में युवक की मौत
Gorakhpur News - पिपराइच, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत निवासी नीरज शर्मा की मार्ग दुर्घटना में घायल
पिपराइच, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत निवासी नीरज शर्मा की मार्ग दुर्घटना में घायल होने के उपरांत इलाज के दौरान लखनऊ में मौत हो गई। पुलिस ने एक बाइक और अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक, 28 वर्षीय नीरज शर्मा जो पिपराइच कस्बे में मशहूर हेयर कंटिंग कलाकार था। बीते दिनों दोहरीघाट से जल भरकर पिपराइच मोटेश्वर नाथ मंदिर पर चढ़ाने के लिए कस्बे के लोगों के साथ गया था। 7 अगस्त को गोरखपुर शहर के शाहपुर थाना क्षेत्र के काली मंदिर ओवर ब्रिज के पास एक बाइक सवार ने ठोकर मार दिया, जिससे उसके सिर में चोट लग गई और सर फट गया।
स्थानीय लोग उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले गए, जंहा से डाक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया। वहीं पर उसकी मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।