Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरGur Tegh Bahadur Shaheedi Diwas Sacrifice for Faith and Humanity

मानवता की रक्षा के लिए गुरु तेग बहादुर ने सर्वस्व किया बलिदान : डॉ. अरुण

गोरखपुर में गुरु तेगबहादुर शहीदी दिवस पर प्रधानाचार्य डॉ. अरुण कुमार सिंह ने बताया कि गुरु ने धर्म और मानवता की रक्षा के लिए बलिदान दिया। उन्होंने औरंगजेब के धर्मांतरण के प्रस्ताव को अस्वीकार कर अपनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 24 Nov 2024 02:35 AM
share Share

गोरखपुर, निज संवाददाता। महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में शनिवार को गुरु तेगबहादुर शहीदी दिवस की पूर्व संध्या पर प्रधानाचार्य डॉ. अरुण कुमार सिंह ने कहा कि गुरु तेगबहादुर ने धर्म और मानवता की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया। उन्होंने ‘स्वधर्मे निधनं श्रेयः को जीवन का ध्येय मानते हुए औरंगजेब के धर्मांतरण के प्रस्ताव को अस्वीकार कर अपने प्राणों की आहुति दी।

हिंदी प्रवक्ता डॉ. फूलचंद प्रसाद गुप्त ने कहा कि उनका बलिदान धर्म, मानवीय मूल्यों और वैचारिक स्वतंत्रता की रक्षा का प्रतीक है। दिल्ली के चांदनी चौक पर शीश कटने के बावजूद उनकी आस्था अडिग रही। सरस्वती शिशु मंदिर पक्की बाग में आयोजित गुरु तेग बहादुर बलिदान दिवस कार्यक्रम में आचार्य एसएन कुशवाहा ने कहा कि गुरु तेग बहादुर ने धर्म और मानवता की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व बलिदान दिया। उन्होंने अंधविश्वास, जाति-भेद और छुआछूत के खिलाफ संघर्ष किया और 'हिंद की चादर' कहलाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें