महेवा मण्डी में हरी सब्जी सस्ती, फुटकर में छू रहे आसमान

नदियों के बढ़ते जलस्तर और जिले के चारों तरफ आई बाढ़ की वजह से जिस मण्डी में सुबह से लेकर दोपहर 12 बजे तक व्यापारियों की भीड़ रहती थी वहां सन्नाटा पसरा हुआ है। व्यापारी सुबह से शाम तक ग्राहकों का इंतजार...

हिन्दुस्तान टीम गोरखपुरMon, 21 Aug 2017 10:39 PM
share Share
Follow Us on

नदियों के बढ़ते जलस्तर और जिले के चारों तरफ आई बाढ़ की वजह से जिस मण्डी में सुबह से लेकर दोपहर 12 बजे तक व्यापारियों की भीड़ रहती थी वहां सन्नाटा पसरा हुआ है। व्यापारी सुबह से शाम तक ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं। नहीं आने पर औने-पौने दाम पर बेचकर चले जा रहे हैं। हालांकि वहीं सब्जी फुटकर बाजार में आने के बाद दोगुने और तीगुने दामों पर बिक रही है।सब्जी मण्डी में दोपहर 12 बजे रजही से बंडा लेकर आये रोहन, पनियरा से नेनुआ लेकर आए संगम, खड्डा से बैगन लेकर आए पिंटू सोनकर सहित अन्य व्यापारी अपनी सब्जियों को लेकर बैठे हुए थे। एक-दो ग्राहक उनके पास जाते और दाम पूछकर आगे बढ़ जाते। इन व्यापारियों ने बताया कि तीन दिनों से धंधा मंदा हो गया है। जो सब्जी सुबह 10 बजे तक बिक जाती थी। उन्हें बेचने में शाम हो जा रही है। हरी सब्जी व्यापारी विनोद दूबे ने बताया कि तीन दिनों से हरी सब्जी का व्यापार मंदा हो गया है। खजनी, सहजनवां, कौड़ीराम सहित अन्य क्षेत्रों से छोटे व्यापारियों का आना कम हो गया है। जिस सब्जी मंडी में दोपहर तक छोटे व्यापारियों की भीड़ रहती थी वहां सन्नाटा पसरा हुआ है। दोपहर बाद इन सब्जियों को औने-पौने दाम पर बेचना पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें