कोरोना में नर्सों ने दी सच्ची सेवा का परिचय
Gorakhpur News - गोरखपुर में फातिमा अस्पताल में शनिवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इसमें बीएससी नर्सिंग, जीएनएम, एएनएम, ऑप्टोमेट्री और डीएमएलटी के छात्रों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि सीडीओ संजय कुमार मीणा और...
गोरखपुर। निज संवाददाता फातिमा अस्पताल में शनिवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इसमें बीएससी नर्सिंग के तीसरे बैच, जीएनएम 16वां बैच, एएनएम चौथा बैच, डिप्लोमा इन ऑप्टोमेट्री 14वां बैच, डीएमएलटी 16वां बैच के छात्र शामिल हुए।
दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर सीडीओ संजय कुमार मीणा और कैथोलिक धर्म प्रांत के बिशप मैथ्यू नेलीकुन्नेल आदि मौजूद रहे। इस दौरान फातिमा कॉलेज आफ नर्सिंग की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सीडीओ ने कहा कि कोरोना के दौरान नर्सों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए सच्ची सेवा का परिचय दिया। कार्यक्रम में निदेशक डॉ. संतोष सेबेस्टियन, फादर विल्सन, फादर सीजो, सिस्टर लता ने मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।