हाथों की लकीरें मिट चुकीं, बुजुर्ग कैसे हों आयुष्मान!
Gorakhpur News - बायोमेट्रिक और आधार कार्ड नहीं होने से आयुष्मान कार्ड के लिए हो रहे परेशान बडगो
अजय श्रीवास्तव गोरखपुर। सरकार ने 70 की उम्र पूरी चुके सभी बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड बनाने का एलान किया है। 25 नवम्बर से बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। लेकिन तमाम ऐसे बुजुर्ग हैं, जिनकी हाथों की लकीरें मिट गईं हैं, उनका आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहा है। समाज कल्याण विभाग द्वारा बडगो में संचालित वृद्धाआश्रम में 29 बुजुर्ग 70 की उम्र पार चुके हैं। इनमें से 13 बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बन चुका है। शेष 16 का बायोमेट्रिक या फिर आधार मोबाइल से लिंक नहीं होने से कार्ड नहीं बन सका है।
गोरखपुर में 70 की उम्र पूरी कर चुके 10 हजार से बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बन चुका है। हालांकि तमाम ऐसे हैं, जिनकी हाथों की लकीरें मिटने से दिक्कत हो रही है। बडगो में संचालित वृद्धाआश्रम में रहने वाले 81 साल के मुराली और 73 साल के रामदेव का आयुष्मान कार्ड बायोमेट्रिक नहीं होने से नहीं बन सका है। संचालक राम सिंह ने बताया कि सभी बुजुर्गों का मोबाइल आधार कार्ड से लिंक करा दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगाने की बात कही है। इसी तरह पादरी बाजार निवासी लक्ष्मीना की उम्र 72 साल है। वह जन सूचना केन्द्र पर आधार लेकर पहुंचीं, तो कार्ड नहीं बन सका। केन्द्र के प्रभारी ने बताया कि बायोमेट्रिक नहीं होने से दिक्कत है। अब वे आधार अपडेट कराने के लिए भटक रही हैं।
भटहट क्षेत्र के विशम्भर पासवान के पास आधार तो हैं, लेकिन लिंक मोबाइल नंबर अपडेट नहीं होने से कार्ड बनाने में दिक्कत है। सूचना केन्द्र के प्रभारी का कहना है कि आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाने के बाद ही प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। गोला में वृद्धाआश्रम में बल्लू नाम के बुजुर्ग तीन महीने पहले गोला चौराहे पर मिले थे। इनके बारे में कोई जानकारी नहीं है। संचालक रमेश यादव ने बताया कि आधार कार्ड बनवाकर आयुष्मान कार्ड बनवाने का प्रयास किया जा रहा है।
बायोमेट्रिक अपडेट करा लें
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ के जिम्मेदारों का दावा है कि उम्र के हिसाब से बायोमेट्रिक यानी हाथों की लकीरे प्रभावित होती हैं। युवा की 75 से 80% बायोमेट्रिक होती है, वहीं 70 पास के तमाम लोग ऐसे मिल रहे हैं, जिनकी बायोमेट्रिक 5 से 10% भी नहीं है। बुजुर्गों के आधार अपडेट में 5% से अधिक बायोमेट्रिक भी मान्य है। इसके साथ ही फेस और आंखों की पुतली से भी बायोमेट्रिक अपडेट किया जा रहा है। प्राधिकरण के लोगों का कहना है कि बुजुर्ग बेतियाहाता स्थित आधार सेवा केन्द्र पर जाएं, वहां उनकी सभी समस्याओं का समाधान होगा।
वृद्धा आश्रम के जिन 16 बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड नहीं बन सका है। उनका आधार मोबाइल से लिंक कराया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से वार्ता की गई है। उन्होंने कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाने की बात कही है। गोला में सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग द्वारा संवालित आश्रम में एक बुजुर्ग का आधार कार्ड ही नहीं है। उसे भी प्रक्रिया में लाने का प्रयास है।
-वशिष्ट नारायण सिंह, समाज कल्याण अधिकारी
वृद्धाआश्रम में रहने वाले 70 की उम्र से अधिक के बुजुर्गों का प्राथमिकता पर आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। आधार कार्ड के मोबाइल से लिंक करने या बायोमेट्रिक की शिकायत मिली है। कैंप लगाकर सभी बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा।
-डॉ. अमित कुमार, नोडल अफसर, आयुष्मान योजना
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।