Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Violence Fight Erupts Over Minor Accident Sharp Weapon Attack Reported

कार सवारों ने दौड़ाकर पीटा, सिर पर धारदार हथियार से हमला

Gorakhpur News - - रामगढ़ताल इलाके की घटना, दो नामजद समेत अज्ञात पर केस दर्ज मारपीट की वजह पूछने पर धारदार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस दो नामजद व

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 16 March 2025 02:31 AM
share Share
Follow Us on
कार सवारों ने दौड़ाकर पीटा, सिर पर धारदार हथियार से हमला

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता रामगढ़ताल इलाके में होली के दिन ही कार व स्कूटी में मामूली टक्कर के बाद मारपीट और फिर दोबारा वजह पूछने पर धारदार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस दो नामजद व अज्ञात आरोपितों पर मारपीट, धमकी, हत्या की कोशिश की धाराओं में केस दर्ज कर जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, इंदिरा नगर रसूलपुर निवासी सेवक शर्मा ने केस दर्ज कराया है। उनका कहना है कि 14 मार्च को अपने दोस्त आयुष के साथ स्कूटी से तारामंडल जा रहे थे। इंदिरा नगर कॉर्नर पर स्कूटी के सामने अचानक एक काले रंग की एक्सयूवी कार आ गई। गाड़ी को कंट्रोल किया लेकिन स्कूटी एक्सयूवी में टच हो गई। तभी कार सवार कुछ अज्ञात व्यक्ति उतर कर मुझे और मेरे दोस्त आयुष को मारे-पीटे, गाली धमकी देते हुए चले गए। उनकी गाड़ी का नंबर नोट कर लिए थे। दोस्त आयुष को चोट लग गई थी, जिसे लेकर तारामंडल लेकर चला गया।

तारामंडल फ्लैट में स्कूटी रखकर अपने दुकान के मालिक मंटू यादव तथा उनके मित्र रवि कुमार सैनी निवासी चरगांवा थाना गुलरिहा के साथ रवि सैनी के चार पहिया से ही इंदिरा नगर जाने लगे। रास्ते में सरमाउंट स्कूल के पास वही काले रंग की कार दिखाई दी। तभी दुकान मालिक मंटू यादव ने कहा कि रुको गाड़ी वाले से पूछते हैं कि तुमसे क्यों झगड़ा किया था? जैसे ही हम लोग गाड़ी के पास पहुंचे तो वहां पहले से डांस कर रहे लड़के सिद्धांत सिंह व अभिनव सिंह व गाड़ी में बैठे कुछ अज्ञात लोग मिलकर हम लोगों को मारने-पीटने लगे।

सिद्धांत सिंह व अभिनव सिंह ने किसी धारदार हथियार से जान मारने की नीयत से रवि कुमार सैनी के सिर पर व कान पर प्रहार कर दिया। इससे उन्हें बहुत चोट आई। हम लोग वहां से जान बचाकर भागे तो ये लोग दौड़कर मेडिसिटी हस्पिटल तक लेकर गए। लोगों के इकट्ठा होने पर वह लोग गाली व जान से मारने की धमकी देकर चले गए। सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।