Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur University VC Honors Abhaya Bharti for National Rowing Championship Bronze Medal

रोइंग नेशनल चैंपियनशिप में कांस्य जीतकर लौटी अभया को किया सम्मानित

Gorakhpur News - गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने बीए एलएलबी की छात्रा अभया भारती को सम्मानित किया। अभया ने पुणे में आयोजित चैलेंजर रोइंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता। उसने इस प्रतियोगिता के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 18 Dec 2024 01:11 AM
share Share
Follow Us on

गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने बीए एलएलबी तृतीय सेमेस्टर की छात्रा अभया भारती को मंगलवार को सम्मानित किया। अभया ने हाल ही में पुणे में आयोजित 7वें इंटर-स्टेट चैलेंजर रोइंग नेशनल चैंपियनशिप-2024 में महिला सीनियर वर्ग डबल स्कल इवेंट के 2000 मीटर रेस में कांस्य पदक जीता था।

अभया ने इस प्रतियोगिता के लिए पांच महीने तक रामगढ़ झील में प्रशिक्षण प्राप्त किया। उनके साथ विश्वविद्यालय के छह अन्य पुरुष खिलाड़ी भी रोइंग का अभ्यास कर रहे हैं। आगामी अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय रोइंग प्रतियोगिता-2025 में प्रतिभाग की तैयारी कर रहे हैं। इस अवसर पर अभया ने कुलपति से आग्रह किया कि रोइंग को विश्वविद्यालय के खेल कैलेंडर में शामिल किया जाए। रोइंग एक प्रतिस्पर्धात्मक और प्रेरणादायक खेल है, जो छात्रों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने और विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने का मौका देगा। कुलपति ने अभया के इस आग्रह की सराहना करते हुए विश्वविद्यालय में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने का आश्वासन दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें