डीडीयू : मार्च तक बदल जाएगी दीक्षा भवन की सूरत
गोरखपुर विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन का जीर्णोद्धार 9.53 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। इसमें आधुनिक ऑडियो-विजुअल उपकरण, नई सीटिंग, आकर्षक डिजाइन और वीवीआईपी प्रवेश शामिल हैं। परियोजना का लक्ष्य...
गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन के जीर्णोद्धार की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कुल 953 लाख 46 हजार रुपये की लागत से इसकी सूरत बदलेगी। कार्य का दायित्व राजकीय निर्माण निगम को दिया गया है। निगम ने टेंडर भी निकाल दिया है। उम्मीद है कि इसी महीने कार्य भी शुरू हो जाएगा। मार्च तक कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।
डीडीयू को पीएम उषा फंड के तहत कुल 100 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत हुई है। उसी में से 9.53 करोड़ रुपये दीक्षा भवन के जीर्णोद्धार पर खर्च किए जाने हैं। जीर्णोद्धार के तहत दीक्षा भवन ऑडिटोरियम कॉम्प्लेक्स आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा। परियोजना पूर्ण होने के बाद यह शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों के लिए आदर्श मंच होगा।
जीर्णोद्धार के तहत ऑडिटोरियम में नवीनतम ऑडियो-विजुअल उपकरण लगेंगे। विभिन्न हिस्सों का पुनरुद्धार होगा। इसमें आधुनिक सीटिंग चेयर्स, सुसज्जित मंच इंटीरियर, आकर्षक फ्रंट एलिवेशन डिजाइन, गैलरी और शौचालयों का नवीनीकरण प्रमुख है। इसमें दो प्रवेश द्वार होंगे, जिसमें एक वीवीआईपी के लिए होगा। ऑडिटोरियम कॉम्प्लेक्स में एक थिएटर रूम भी बनाया जाएगा, जो सांस्कृतिक और शैक्षणिक प्रस्तुतियों के लिए उपयुक्त होगा।
1 मई को पूरे हो रहे 75 वर्ष
विश्वविद्यालय का शिलान्यास 1 मई 1950 को तत्कालीन मुख्यमंत्री गोविंद बल्लभ पंत ने किया था। वर्ष 1956 में गोरखपुर विश्वविद्यालय अधिनियम विधानसभा में पारित हुआ था। इसके बाद 1 सितंबर 1957 से यहां पढ़ाई शुरू हुई थी। डीडीयू प्रशासन शिलान्यास की तिथि को ही स्थापना दिवस बताता है। इस तरह 1 मई 2025 को 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं।
1.8 किलोमीटर क्षेत्र में सैंडस्टोन की बेंच और स्ट्रीट लाइट
विश्वविद्यालय परिसर को आकर्षक और सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से मुख्य परिसर के 1.8 किलोमीटर क्षेत्र में सैंडस्टोन की बेंच और स्ट्रीट लाइट भी स्थापित की जाएंगी। इससे दिन और रात में भी कैंपस का लुक बेहतरीन होगा।
जीर्णोद्धार के बाद दीक्षा भवन अत्याधुनिक तकनीकी सुविधाओं और उत्कृष्ट इंटीरियर के कारण आकर्षक दिखेगा। यह भवन सांस्कृतिक और शैक्षणिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए आदर्श स्थल साबित होगा।
प्रो. पूनम टंडन, कुलपति, डीडीयू
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।