Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur University to Implement Multiple Entry-Exit Policy as per NEP 2020

नए सत्र से लागू होगी मल्टीपल एंट्री-एग्जिट प्रणाली

Gorakhpur News - -डीडीयू प्रशासन तैयार कर रहा मल्टीपल एंट्री-एग्जिट प्रणाली का प्रारूप -बीच में पढ़ाई छूटने पर

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 4 April 2025 06:05 AM
share Share
Follow Us on
नए सत्र से लागू होगी मल्टीपल एंट्री-एग्जिट प्रणाली

गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय एनईपी-20202 के अनुपालन में विद्यार्थियों को बड़ी राहत की तैयारी कर रहा है। इसके तहत नए सत्र 2025-26 से मल्टीपल एंट्री-एक्जिट पॉलिसी लागू की जाएगी। इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। इस प्रणाली को लागू करने के लिए प्रारूप तैयार किया जा रहा है। यह व्यवस्था स्नातक व परास्नातक दोनों पाठ्यक्रमों पर लागू होगी।

मल्टीपल एंट्री-एक्जिट पॉलिसी लागू होने के बाद कोई भी विद्यार्थी किसी विशिष्ट उद्देश्य से बीच में पाठ्यक्रम आधिकारिक रूप से छोड़ सकेगा। निर्धारित वर्षों में उसे वापसी का अवसर भी मिलेगा। इस दौरान उसे अकादमिक रूप से कोई नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा। पाठ्यक्रम बीच में छोड़ने पर प्रणाली के मुताबिक निर्धारित सर्टिफिकेट, डिप्लोमा का वह हकदार रहेगा। यदि वह संस्थान बदलना चाहेा तो डीडीयू से प्राप्त अपनी एकेडमिक क्रेडिट बैंक को नए विश्वविद्यालय में स्थानांतरित कर सकेगा। यानी नए विश्वविद्यालय में वह डीडीयू से प्राप्त क्रेडिट के साथ जा सकेगा। विश्वविद्यालय में निर्धारित अवधि में वापसी भी कर सकेगा। इस दौरान उसके द्वारा छोड़ी गई सीट खाली रहेगी। यदि किसी अन्य विश्वविद्यालय से इसी प्रणाली के तहत आए विद्यार्थी से सीट भर भी जाती है तो भी पुराने छात्र को दोबारा प्रवेश का अवसर दिया जाएगा।

...

पाठ्यक्रम छोड़ने पर मिलेगी यह सुविधा

स्नातक पाठ्यक्रम अब चार वर्ष का हो गया है। ऐसे में तीसरे वर्ष तक हर वर्ष पाठ्यक्रम छोड़ने का अवसर विद्यार्थियों को मिलेगा। विद्यार्थी पहले वर्ष के बाद सर्टिफिकेट, दूसरे वर्ष के बाद डिप्लोमा और तीसरे वर्ष के बाद स्नातक डिग्री पाने का हकदार हो जाएगा। इसी तरह पीजी प्रथम वर्ष में छोड़ने के बाद पीजी डिप्लोमा की डिग्री मिलेगी। ऐसी ही व्यवस्था इंट्रीग्रेटेड पाठ्यक्रमों पर ही लागू की जाएगी।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुपालन में मल्टीपल एंट्री-एक्जिट पॉलिसी लागू करने को लेकर दिशा-निर्देश तैयार किया जा रहा है। नए सत्र में प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने से पहले गाइड लाइन तैयार कर ली जाएगी।

प्रो. पूनम टंडन, कुलपति, डीडीयू

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें