Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरGorakhpur University to Build Modern Library with International Standards

40 करोड़ से बनेगी अंतरराष्ट्रीय स्तर की लाइब्रेरी

डीडीयू समाज शास्त्र विभाग के पास बनेगी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस लाइब्रेरी लाइब्रेरी की हर

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 9 Nov 2024 02:14 AM
share Share

गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप अत्याधुनिक लाइब्रेरी का निर्माण कराया जाएगा। लाइब्रेरी के लिए ग्राउंड समेत तीन मंजिला भवन का निर्माण 39.93 करोड़ से कराया जाएगा। यह प्रस्तावित ऑडिटोरियम के पास ही होगा। इसका प्रस्ताव विश्वविद्यालय प्रशासन ने तैयार कर लिया है।

यह लाइब्रेरी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगी। इस परियोजना के तहत लाइब्रेरी में अनेक आधुनिक सुविधाएं प्रस्तावित की गई हैं। इनमें डिजिटल लाइब्रेरी शामिल है, जहां छात्र एवं शोधकर्ता डिजिटल माध्यम से ज्ञान का उपयोग कर सकेंगे। शैक्षणिक प्रस्तुतियों के लिए एक प्रोजेक्टर रूम भी बनाया जाएगा। परिसर में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे भी होंगे। छात्रों के लिए एक कैफेटेरिया की भी व्यवस्था होगी। शोधार्थियों के लिए विशेष लाउंज की सुविधा भी उपलब्ध होगी। यहां वे एकाग्रता के साथ अध्ययन और अनुसंधान कार्य कर सकेंगे। इस पुस्तकालय से न केवल स्थानीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी छात्र लाभांवित होंगे। लाइब्रेरी की हर मंजिल का क्षेत्रफल लगभग 3565.22 वर्ग मीटर का होगा।

...

छात्रों एवं शोधार्थियों को एक उत्कृष्ट शैक्षिक वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित नई लाइब्रेरी बनाने की योजना है। इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। यह पुस्तकालय विश्वविद्यालय को शिक्षा एवं अनुसंधान के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर ले जाने में सहायक सिद्ध होगा।

- प्रो. पूनम टंडन, कुलपति, डीडीयू

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें