Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरGorakhpur University to Build Modern Central Instrumentation Center

30 करोड़ से बनेगा सेंट्रल इंस्ट्रूमेंटेशन सेंटर, प्रक्रिया पूरी

गोरखपुर विश्वविद्यालय में अत्याधुनिक सेंट्रल इंस्ट्रूमेंटेशन सेंटर का निर्माण होगा। यह भवन 3081.86 लाख रुपये की लागत से क्रीड़ा संकुल में बनेगा। इसमें अनुसंधान, अकादमिक नवाचार और तकनीकी सुविधाएं...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 3 Nov 2024 02:26 AM
share Share

गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में अत्याधुनिक सेंट्रल इंस्ट्रूमेंटेशन सेंटर के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। राजकीय निर्माण निगम को इसका दायित्व दिया गया है। यह भवन क्रीड़ा संकुल में प्रॉक्टर ऑफिस वाले कोने पर होगा। इस पर 3081.86 लाख रुपये का खर्च आएगा। ग्राउंड फ्लोर के अलावा तीन मंजिल और भी होगी। बहु-विषयक अनुसंधान विश्वविद्यालय (एमईआरयू) घटक के तहत इसे स्वीकृति दी गई है।

डीडीयू में सेंट्रल इंस्ट्रूमेंटेशन बिल्डिंग को एक अकादमिक नवाचार, अनुसंधान और सहयोग के एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। केंद्रीय कूलिंग सिस्टम से लैस इस बिल्डिंग में इंस्ट्रूमेंट्स (सामान) और संकाय सदस्यों के लिए अलग-अलग लिफ्ट, एक अलग ट्रांसफॉर्मर और बोरवेल जैसी सुविधाएं होंगी। इससे उच्च स्तरीय अनुसंधान के लिए सभी तकनीकी और अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति की जा सकेगी। सभी क्षेत्रों के लिए आवश्यक फर्निशिंग की व्यवस्था की जाएगी। भवन के पीछे एक पार्किंग क्षेत्र भी बनाया जाएगा।

भूतल पर होगा ऑडिटोरियम

भूतल पर 400 सीटों वाला ऑडिटोरियम, इंजीनियरिंग और म्यूजियम वर्कशॉप, निदेशक का कार्यालय और एक सम्मेलन कक्ष होगा। प्रथम तल पर हाई-परफॉर्मेंस कम्प्यूटिंग लैब, मैटेरियल साइंस और टेक्नोलॉजी लैब, मॉलिक्यूलर बायोलॉजी और मेटाजेनोमिक्स लैब, एक लेक्चर हॉल और एक सम्मेलन कक्ष। द्वितीय तल पर हैप्पी थिंकिंग लैब, मल्टीमीडिया लैब, एक इनक्यूबेशन सेंटर, लेक्चर हॉल और एक सम्मेलन कक्ष। तृतीय तल पर लैंग्वेज लैब, अतिरिक्त लैब स्पेस, एक लेक्चर हॉल और एक सम्मेलन कक्ष।

बोलीं कुलपति

इस भवन में छात्रों, शोधकर्ताओं और संकाय सदस्यों के लिए अनुसंधान और ज्ञान के लिए जरूरी सभी संसाधन उपलब्ध होंगे। सेंट्रल इंस्ट्रूमेंटेशन बिल्डिंग उन्नत शैक्षिक वातावरण को विकसित करने के प्रति समर्पण को पुनर्स्थापित करेगी।

- प्रो. पूनम टंडन, कुलपति, डीडीयू

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें