Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur University Students Participate in Glaucoma Workshop

ग्लूकोमा कार्यशाला में शामिल हुए ऑप्टोमेट्री के छात्र

Gorakhpur News - गोरखपुर में महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के 35 छात्रों ने ग्लूकोमा कार्यशाला में भाग लिया। यह आयोजन श्रीराममूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ने किया। छात्रों ने दो दिवसीय प्रयोगशाला में भाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 22 Feb 2025 07:56 PM
share Share
Follow Us on
ग्लूकोमा कार्यशाला में शामिल हुए ऑप्टोमेट्री के छात्र

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संकाय में संचालित डिपार्टमेंट ऑफ ऑप्टोमेट्री के 35 छात्र ग्लूकोमा कार्यशाला में शामिल हुए। इसका आयोजन श्रीराममूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ने किया। छात्रों ने दो दिवसीय ग्लूकोमा प्रयोगशाला में प्रतिभाग किया।

विद्यार्थियों के साथ विश्वविद्यालय के दो शिक्षक कुंवर अभिनव सिंह राठौर व सुप्रिया गुप्ता ने भी प्रतिभाग लिया। श्रीराममूर्ति मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत संचालित ऑप्थाल्मोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. नीलिमा मेहरोत्रा द्वारा ग्लूकोमा व उससे होने वाली तमाम दिक्कतों के बारे में जानकारी साझा की गई। साथ ही ग्लूकोमा एक्सपर्ट्स द्वारा उपचारों के बारे में जानकारी दी गई। विद्यार्थियों के लिए यह एक नया और सुखद अनुभव रहा। इस आयोजन में महायोगी विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज के विभागाध्यक्ष डॉ. रोहित कुमार श्रीवास्तव की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें