Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरGorakhpur University Student Harassed by Unknown Youth Complaint Filed

गोरखपुर विश्वविद्यालय के माहौल से छात्रा को खतरा, शोहदे से परेशान हो लगाई मदद की गुहार

गोरखपुर विश्वविद्यालय की एक विधि छात्रा ने एक अज्ञात युवक के खिलाफ शिकायत की है, जो उसे कई दिनों से परेशान कर रहा था। युवक छात्रा की तस्वीरें लेता था और व्हाट्सएप पर उसे लगातार मैसेज करता था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 25 Oct 2024 10:29 AM
share Share

गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से चौंका देने वाली खबर आई है। विधि विभाग की एक छात्रा को एक अंजान युवक विश्वविद्यालय परिसर में ही कई दिनों से परेशान कर रहा है। कक्षा में और राह चलते छात्रा की फोटो बनाता है। दो अलग-अलग मोबाइल नंबरों से वह व्हाट्सएप पर मैसेज और फोन करता है। आजिज आकर छात्रा ने इसकी शिकायत डीडीयू प्रशासन से की है। डीडीयू प्रशासन ने केस दर्ज करने के लिए कैंट पुलिस के पास यह शिकायत पत्र भेज दिया है। इस सम्बंध में छात्रा ने अधिष्ठाता विधि संकाय के अधिष्ठाता प्रो. अहमद नसीम को दिए शिकायती पत्र में लिखा है। छात्रा ने शिकायत में कहा है कि पिछले कुछ दिनों से विश्वविद्यालय में अंजान व्यक्ति परेशान कर रहा है। वह दो मोबाइल नंबरों से व्हाट्सएप पर चैट और मैसेज भेज रहा है।

संदेह है कि वह हमारे ही क्लास का विद्यार्थी है। उसने बिना मेरी सहमति के मेरी तस्वीर ली है। मुझे यह भी पता नहीं चला कि उसने तस्वीरें कब ली। वह मेरी तस्वीर को मेरे सहपाठियों को व्हाट्सएप पर फारवर्ड कर मेरे बारे में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश कर रहा है। मुझे भी अपने बारे में बिना बताए लगातार मैसेज भेज रहा है। मैं विश्वविद्यालय के ऐसे माहौल में असहज और असुरक्षित महसूस कर रही हूं। उसने जितनी जल्दी हो सके, मदद करें।

बताते हैं कि छात्रा शुरू में उस छात्र के गुड मॉर्निंग मैसेज को नजरअंदाज करती रही। इससे युवक का मन बढ़ता गया। छात्रा ने किसी तरह अपनी सहपाठियों से यह बात बताई। इसके बाद कुछ छात्राएं एकजुट होकर डीन लॉ के पास पहुंचीं। उन्होंने पूरा प्रकरण बताया।

युवक की पहचान की कोशिश

पीड़ित छात्रा की शिकायत के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन गंभीर है। डीन लॉ ने भी चीफ प्रॉक्टर से कड़ी कार्रवाई किए जाने का आग्रह किया है। विश्वविद्यालय प्रशासन आरोपी युवक की पहचान की कोशिशों में जुटा है।

बोले मुख्य नियंता

डीडीयू के मुख्य नियंता प्रो. गोपाल प्रसाद ने बताया कि एक छात्रा की शिकायत मिली है। शिकायत के आधार पर कैंट थाने से कार्रवाई के लिए आग्रह किया गया है। यह बेहद गंभीर मामला है। आरोपी विश्वविद्यालय का छात्र है या नहीं, इसका पता मोबाइल नंबर के आधार पर लगाया जा रहा है। विश्वविद्यालय का छात्र होने पर उसके खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें