प्रधानमंत्री के समक्ष प्रस्तुति देंगे छात्र अंकुर मिश्र
Gorakhpur News - गोरखपुर विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के छात्र अंकुर कुमार मिश्र का चयन राष्ट्रीय युवा उत्सव के 'विकसित भारत युवा नेता संवाद कार्यक्रम' में हुआ है। वे 11-12 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...
गोरखपुर,निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के एमए (द्वितीय सेमेस्टर) के छात्र अंकुर कुमार मिश्र का चयन राष्ट्रीय युवा उत्सव के तहत ‘विकसित भारत युवा नेता संवाद कार्यक्रम में हुआ है। अंकुर 11-12 जनवरी को भारत मंडपम, नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष 'भविष्य में देश के लिए बुनियादी ढांचे का निर्माण' पर अपनी प्रस्तुति देंगे। चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन प्रश्नोत्तर, निबंध प्रतियोगिता और लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रेजेंटेशन शामिल थे। अंकुर समेत देशभर के चयनित छात्र प्रधानमंत्री के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत करेंगे, जहां शार्क टैंक शो के जज और अन्य सम्मानित अतिथि भी मौजूद रहेंगे। इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने अंकुर को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना की। राजनीति विज्ञान विभाग के शिक्षक एवं छात्रों ने भी अंकुर को बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।