डीडीयू की एथलेटिक्स टीम चयनित
Gorakhpur News - गोरखपुर विश्वविद्यालय की टीम का चयन केआईआईटी विश्वविद्यालय भूवनेश्वर में 26 से 30 दिसम्बर तक होने वाली अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024-25 के लिए किया गया है। महिला वर्ग में...
गोरखपुर, निज संवाददाता। केआईआईटी विश्वविद्यालय भूवनेश्वर में 26 से 30 दिसम्बर तक अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय एथलेटिक्स (पुरुष एवं महिला) प्रतियोगिता 2024- 25 का आयोजन होना है। इसके लिए दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की टीम का चयन विश्वविद्यालय के स्टेडिय में कर लिया गया। टीम में बहादुर यादव मेमोरियल पीजी कॉलेज के खिलाड़ियों का दबदबा रहा।
डीडीयू क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ राजवीर सिंह ने बताया कि महिला वर्ग में रिया सिंह गौतम (डीडीयू), तन्वी मलिक, अनामिका देवी, पूनम निषाद, मौसमी रॉय (बहादुर यादव मेमोरियल पीजी कॉलेज भटनी) का चयन हुआ है। पुरुष वर्ग में गौरव यादव, कुलदीप मौर्या, आफताब अली, दिनेश, बलविंद्र, नितिन, मंगल सिंह, सुखजिंन्द्र सिंह, सनी, अभिषेक यादव, जीतू गुर्जर, विशांत चौधरी, अनुकरन (बहादुर यादव मेमोरियल महाविद्यालय, भटनी), रवि राय (एसकेजीएन महाविद्यालय) का चयन हुआ है। उन्होंने कहा कि सभी चयनित खिलाड़ी 4 दिसम्बर को दोपहर 1 बजे क्रीड़ा परिषद कार्यालय पर उपस्थिति सुनिश्चित करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।