Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur University Research Eligibility Test 2024-25 Exam Dates Announced with 4432 Applications

डीडीयू: 29 और 30 मार्च को होगी शोध पात्रता परीक्षा, 4432 ने किया है आवेदन

Gorakhpur News - गोरखपुर विश्वविद्यालय की शोध पात्रता परीक्षा 29 और 30 मार्च को होगी। इस बार पीएचडी व प्री पीएचडी के लिए 4432 आवेदन आए हैं, जिसमें 2117 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। कुल 41 विषयों में 1196 सीटें हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 16 March 2025 10:00 AM
share Share
Follow Us on
डीडीयू: 29 और 30 मार्च को होगी शोध पात्रता परीक्षा, 4432 ने किया है आवेदन

गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की शोध पात्रता परीक्षा-2024-25 इस बार 29 और 30 मार्च को होगी। इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। दो दिन में कुल चार पालियों में परीक्षा कराई जाएगी। अभ्यर्थी 24 मार्च से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इस बार पीएचडी व प्री पीएचडी की 41 विषयों की 1196 सीटों के लिए कुल 4432 आवेदन आए हैं। इनमें 2117 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। डीडीयू के प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. हर्ष सिन्हा ने बताया कि पीएचडी की 1133 पूर्णकालिक सीटों पर प्रवेश के लिए कुल 5497 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 4234 अभ्यर्थियों ने परीक्षा शुल्क जमा कर अपना आवेदन फॉर्म पूर्ण किया है। पीएचडी में कुल 2049 महिला अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसी तरह पार्टटाइम पीएचडी की 63 सीटों के लिए 286 ने पंजीकरण कराया था, जिनमें 198 ने अपना आवेदन पूर्ण किया है। पार्टटाइम पीएचडी में कुल 68 महिला अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

हिन्दी में सर्वाधिक आवेदन

पीएचडी के सर्वाधिक आवेदन हिन्दी विषय में आए हैं। हिन्दी के लिए कुल 490 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसी तरह शिक्षाशास्त्र में 438, राजनीति शास्त्र में 343, कॉमर्स में 274, समाजशास्त्र में 258, भूगोल में 230, विधि में 229, मध्यकालीन व आधुनिक इतिहास में 187, बॉटनी में 165 व अंग्रेजी में 153, जूलॉजी में 150 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

25 अभ्यर्थियों ने किया 2 विषयों में आवेदन

कुल 25 अभ्यर्थियों ने 2 विषयों में पीएचडी के लिए आवेदन किया है। इन अभ्यर्थियों के हितों को देखते हुए ‘रेट का आयोजन किया जाएगा, ताकि इनके विषय न टकराएं। इसीलिए शोध पात्रता परीक्षा 2 दिन कराने का निर्णय लिया गया है।

26 अंतरराष्ट्रीय छात्रों ने किया आवेदन

पीएचडी के लिए कुल 26 अंतरराष्ट्रीय छात्रों ने आवेदन किया है। इनमें से एक आवेदन अमेरिका से (मध्यकालीन इतिहास) और 25 नेपाल से आए हैं। इनमें प्रबंधन व वाणिज्य में 9, अर्थशास्त्र में 6, कम्प्यूटर साइंस में 5, समाजशास्त्र में 2, जैव प्रौद्योगिकी, सांख्यिकी व माइक्रोबायोलॉजी में 1-1 आवेदन आए हैं।

बोलीं कुलपति

डीडीयू की कुलपति प्रो पूनम टंडन ने बताया कि शोध पात्रता परीक्षा 29 और 30 मार्च को आयोजित होगी। पिछले कुछ समय में विश्वविद्यालय की रिसर्च प्रोफाइल में गुणवत्तापूर्ण सुधार आया है। इस वर्ष आवेदकों में महिला अभ्यर्थियों की संख्या लगभग 50 फीसदी है। यह बहुत आशान्वित करने वाली बात है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।