डीडीयू ने 1500 सीट क्षमता के ऑडिटोरियम के लिए शासन को भेजा प्रस्ताव, 39.25 करोड़ रुपये आएगी लागत
गोरखपुर के दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय ने 1500 सीटों की क्षमता वाले अत्याधुनिक ऑडिटोरियम के निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा है। कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। ऑडिटोरियम...
गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की महत्वकांक्षी परियोजना 1500 सीटों की क्षमता वाले अत्याधुनिक ऑडिटोरियम का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया गया है। डीडीयू प्रशासन को उम्मीद है कि जल्द ही इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाएगी। इस पर करीब 39.25 करोड़ रुपये की लागत का अनुमान है।
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने ऑडिटोरियम के निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। कुलपति के आग्रह पर सीएम ने इसका प्रस्ताव तैयार कर भेजने के लिए कहा था। इसके बाद डीडीयू प्रशासन ने ड्राइंग और स्टीमेट तैयार कर प्रदेश सरकार को भेजा है। इस अत्याधुनिक ऑडिटोरियम में दो आधुनिक कॉन्फ्रेंस हॉल और एक विशेष प्रदर्शनी हॉल का निर्माण शामिल है।
हेलीपैड के पास निर्माण की योजना
प्रेक्षागृह का निर्माण दीक्षा भवन के सामने हेलीपैड के बगल में किए जाने की योजना है। उन्नत वास्तुशिल्प डिज़ाइन के साथ व्यवस्थित रूप से योजना बनाई गई है। कुल 2596.52 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला विशाल ऑडिटोरियम विभिन्न कार्यक्रमों, सम्मेलनों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि के लिए उपयुक्त होगा। दोनों कॉन्फ्रेंस हॉल 960.06 वर्ग मीटर में होंगे।
विशाल प्रदर्शनी स्थल और कांफ्रेंस हॉल भी
कुल 1172.76 वर्ग मीटर का एक विशाल प्रदर्शनी स्थल और 894.35 वर्ग मीटर का ऊपरी स्तर, जो अतिरिक्त कॉन्फ्रेंस क्षेत्र और सेवाओं के लिए होगा। विभिन्न आधुनिक तकनीकों को एकीकृत किया जाएगा ताकि संचालन निर्बाध रूप से हो। निरंतर विद्युत आपूर्ति की भी व्यवस्था सुनिश्चित होगी। सौर ऊर्जा प्रणाली का उपयोग भी किया जाएगा। यह सीसीटीवी कैमरे से लैस होगा।
बोलीं कुलपति
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि ऑडिटोरियम सृजनात्मकता और शैक्षणिक उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करेगा। यह शैक्षणिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को और समृद्ध करेगी। परियोजना के शीघ्र ही शुरू होने की उम्मीद है। समयबद्ध तरीके से निर्माण की योजना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।